फोटो: The Times of India
तालिबान ने PUBG और टिकटॉक किया बैन
तालिबान ने चर्चित फोन ऐप PUBG और टिकटॉक पर बैन लगाया है। तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में युवाओं को भटकने से रोकने के लिए ये फैसला किया है। बता दें कि तालिबान ने सत्ता में आने के बाद से संगीत, फिल्म, टीवी सीरियलों पर बैन लगा दिया है। एक बयान जारी कर कहा गया कि युवाओं को भटकने से रोकने के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने ऐप बंद कर दिए है।
Tags: Taliban, taliban leader, TikTok ban, PUBG Ban
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Gamingworld
अप्रैल 29 से बंद कर दी जाएंगी PUBG Lite की सभी सेवाएं
PUBG के गेम पब्लिशर ने जानकारी दी है कि अप्रैल 29 से PUBG LITE की सभी सेवाएं बन्द कर दी जाएंगी। साथ ही इसके प्लेयर सपोर्ट पेज को भी मई 29 से बन्द कर दिया जाएगा। वहीं, गेम का लुत्फ उठाने वालों को पब्लिशर ने धन्यवाद दिया है कि उन्होंने लॉकडाउन में भी इसे पसंद किया। बता दें कि पबजी लाइट गेम को खास तौर पर उन लोगों के लिए लाया गया था जिनके पास कम रैम और स्टोरेज वाले फोन मौजूद थे।
Tags: PUBG Ban, PUBG CORPORATION COMPANY, Gamers
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: NDTV Gadgets 360
भारत में जनवरी में लॉन्च होने जा रहा है FAU-G गेम
भारत में PUBG गेम बैन होने के बाद, एक दिलचस्प भारतीय गेम FAU-G (Fearless And United Guards) गेम को लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। अब कंपनी की तरफ से यह बताया गया है की यह गेम, जनवरी 26 यानी गणतंत्र दिवस पर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से घोषणा ट्विटर अकाउंट पर की गई है, जिसमे कंपनी ने एक शानदार वीडियो भी अपलोड किया है।
Tags: FAUG, PUBG, PUBG Ban, nCore Games
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: Top Ten Guide
PUBG गेम की जगह आया मेड इन इंडिया एप FAU-G, गूगल प्ले स्टोर पर हुआ लाइव
PUBG मोबाइल गेम एप को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की वजह से बैन कर दिया था। अब इस गेम की जगह मेड इन इंडिया गेम FAU-G का गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। कंपनी ने FAU-G गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर किया था। कंपनी ने कहा है कि, ''यह मोबाइल गेम भारतीय सीमा पर तैनात जवानों को समर्पित है।''
Tags: PUBG Ban, FAU-G, PUBG MOBILE INDIA, FAU-G Game
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: InsideSport
PUBG इंडिया को मिली भारत सरकार से मंज़ूरी, जल्द होगा लॉन्च
ऑनलाइन गेमिंग एप PUBG को भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा के हेतु बैन कर दिया गया था, परंतु अब जल्द ही यह गेम वापिस इंडिया में दस्तक देने वाला है। PUBG Mobile गेम खास इंडियन टच के साथ भारत में वापिस आ रहा है। PUBG India कंपनी को भारत में रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय सरकार से अप्रूवल मिल गया है। नवंबर 20 को कर्नाटक में PUBG इंडिया का निर्माण किया गया और pubg कॉरपोरेशन की भारत में भी सब्सिडियरी है।
Tags: Pubg Mobile, PUBG Ban, PUBG INDIA
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: DAINIK BHASKAR
पबजी की आड़ मेंं 14 साल के बच्चे ने की हत्या
राजस्थान के राजसमंद जिले में पबजी खेलने के लिए नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक दोस्त ने अपने फोन में पबजी नहीं खेलने दिया जिसकी वजह से नाबालिग ने पत्थर से वार करके अपने दोस्त की हत्या कर दी। नाबालिग आरोपी 8वीं कक्षा का छात्र है। बच्चे की उम्र 14 साल है। नाबालिग ने जिसकी जान ली उसकी उम्र 17 साल थी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को अरेस्ट कर लिया है।
Tags: Rajasthan Government, RAJASTHAN CRIME, Crime, PUBG Ban, Pubg Mobile
Courtesy: dainik bhaskar
फोटो: The Indian Express
PUBG कंपनी ने किया ऐलान, भारत के लिए ख़ास लॉन्च होगा 'PUBG Mobile India'
PUBG गेम्स की भारत देश में वापसी होने जा रही है, इसको जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। साउथ कोरियाई कंपनी PUBG कारपोरेशन ने घोषणा की है कि, ''कंपनी खास भारत के लिए नया PUBG गेम लाएगी, जिसकी जल्द लॉन्चिंग हो सकती है। इसका नाम PUBG Mobile India होगा।'' PUBG कारपोरेशन की ओर से ऑफिशियली एक प्रेस रिलीज़ करके यह जानकारी दी गई है। कंपनी ने यह भी कहा है कि, '' PUBG के इंडियन प्लेयर डेटा का रेग्यूलर ऑडिट और वेरिफिकेशन होगा।''
Tags: PUBG Ban, PUBG INDIA, Pubg Mobile
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: DNA India
PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, भारत में हो सकती है वापसी
कुछ दिन पहले भारत सरकार ने चीन की 118 एप्स को बैन करने का फैसला लिया था, जिसमे लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग एप (PUBG) भी शामिल था। अब PUBG कॉरपोरेशन कंपनी ने इस वजह से, भारत से वापिस जुड़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, और चीन स्थित टेनसेंट से नाता तोड़ने का फैसला ले लिया है। PUBG कंपनी ने कहा है कि, ''आगे बढ़ते हुए हमने फैसला किया है कि पबजी कॉरपोरेशन देश में इस गेम की पब्लिशिंग की जिम्मेदारी को संभालेगा।''
Tags: PUBG Ban, PUBG CORPORATION COMPANY, Indian government, Chinese Apps
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: DNA India
भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला, PUBG के साथ साथ 118 चीनी ऐप्स को किया बैन
भारत सरकार ने तीसरी बार चीनी एप्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है, और कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया है। इन 118 एप्स में, पॉपुलर गेमिंग ऐप PUBG भी शामिल है। इसी के साथ- साथ लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि, उन्हें इन ऐप्स के बारे में कई शिकायतें मिल रही थीं और डेटा चोरी होने की रिपोर्ट्स भी सामने आयीं थीं।
Tags: Pubg Mobile, Chinese Apps, PUBG Ban, Ban China App
Courtesy: NAVBHARAT TIMES