फोटो: BBC
PUBG की लत में बच्चे ने घर की तिजोरी से निकाले तीन लाख रुपये
राजस्थान के झालावाड़ में एक नाबालिग बच्चे ने पबजी गेम की लत के कारण घर से तीन लाख रुपये निकाल कर उसे खेलने में लगा दिए। बच्चे के परिजनों ने पड़ोस के मित्र दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग से पिता का अकाउंट नंबर व अन्य जानकारी मंगाकर पेटीएम अकाउंट बनाया और उसके जरिए पबजी खेलने में पैसे खर्च किए।
Tags: Rajasthan, PUBG, PUBG MOBILE INDIA
Courtesy: Aajtak
फोटो: 91Mobile
PUBG खेलने के लिए मई 18 से गूगल प्ले स्टोर पर होंगे प्री-रजिस्ट्रेशन
PUBG मोबाइल का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्लेस्टोर पर मई 18 से शुरू होगा। प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले भारतीय प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। वहीं 18 साल से कम उम्र के गेम लवर्स को खेलने के लिए पैरेंट्स का मोबाइल नम्बर देना होगा। यह मल्टीप्लेयर फ्री मोबाइल गेम क्राफ्टन कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है। अभी इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।
Tags: Pubg Mobile, PUBG MOBILE INDIA, Android, Google Playstore
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: DNA India
PUBG Mobile India ने गेम का टीज़र रिलीज कर किया डिलीट
PUBG ने अपने भारतीय वर्जन PUBG Mobile India का ऐलान पिछले साल नवंबर में किया था, पर अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। पिछले दिनों PUBG Mobile India के ऑफिशियल Youtube चैनल पर गेम का एक टीजर वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसे कुछ ही मिनट बाद डिलीट भी कर दिया गया, जिसमें लिखा था- "जल्द ही भारत में आ रहा है।" जिसके बाद से PUBG फैंस उम्मीद बांधकर बैठ गए हैं।
Tags: Pubg Mobile, PUBG MOBILE INDIA, India, Youtube
Courtesy: Jagran
फोटो: Top Ten Guide
PUBG गेम की जगह आया मेड इन इंडिया एप FAU-G, गूगल प्ले स्टोर पर हुआ लाइव
PUBG मोबाइल गेम एप को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा की वजह से बैन कर दिया था। अब इस गेम की जगह मेड इन इंडिया गेम FAU-G का गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। कंपनी ने FAU-G गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन का ऐलान अपने ट्विटर हैंडल पर किया था। कंपनी ने कहा है कि, ''यह मोबाइल गेम भारतीय सीमा पर तैनात जवानों को समर्पित है।''
Tags: PUBG Ban, FAU-G, PUBG MOBILE INDIA, FAU-G Game
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR