फोटो: DNA India
पबजी खेलने के लिए माँ के बैंक खाते से उड़ाए 10 लाख रुपये
ऑनलाइन गेम पबजी खेलने वालों की लत हर रोज़ बढ़ती जा रही है। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक 16 साल के लड़के ने पबजी खेलने के लिए अपनी माँ के बैंक खाते से 10 लाख रुपये खर्च कर दिये। इसका पता चलने पर अभिभावकों ने जब उसे फटकार गई तो, वो घर छोड़कर भाग गया। हालांकि मुंबई पुलिस ने उसे अगस्त 26 की दोपहर को अंधेरी इलाके से ढूंढकर उसके माता पिता को सौंप दिया।
Tags: Mumbai, Pubg Mobile, bank account, Mumbai Police
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: DNA India
जुलाई दो को आधिकारिक रूप से लांच हुआ बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया
PUBG मोबाइल के भारतीय समकक्ष "बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया" का आधिकारिक संस्करण जुलाई 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सितंबर 2020 में भारत में PUBG मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके आधिकारिक संस्करण को आखिरकार जारी कर दिया गया है और इसे Google से डाउनलोड किया जा सकता है। जुलाई 2 को लांच के बाद एक ही दिन में 10 मिलियन लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है।
Tags: battlegrounds mobile india, Pubg Mobile, Launch
Courtesy: DSK
फोटो: BeeBom
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया चीनी सर्वर पर भेज रहा है यूजर्स का डाटा- IGN
IGN की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के यूजर्स का डाटा चीन के सर्वर पर भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि इसी कारण से भारत सरकार ने Pubg पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद Pubg मोबाइल ने Tencent के साथ संबंध तोड़ कर भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लॉन्च किया था। IGN की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जांच में पाया गया की यूजर्स का डाटा चीन मोबाइल कम्युनिकेशस कॉर्पोरेशन के सर्वर पर भेजा जा रहा है।
Tags: Pubg Mobile, Tancent, Krafton, battlegrounds mobile india
Courtesy: News18
फोटो: Sports keeda
जून 18 को लॉन्च होगा ‘Battelgrounds Mobile India’
भारत में रॉयल बैटल गेम 'Battlegrounds Mobile India' जून 18 को लॉन्च होगा। इस मोबाइल गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर खेला जा सकेगा। भारत में PUBG बैन होने के बाद इसको बनाने वाली कंपनी Krafton 'Battlegrounds Mobile India' को लॉन्च करने जा रही है। नए गेम में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, गेम की शुरुआत में ही प्लेयर्स को Level 3 का बैगपैक दिया जाएगा जो सबसे बड़ा बैगपैक है।
Tags: Pubg Mobile, battlegrounds mobile india, Gamers, India Launch
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: 91Mobile
PUBG खेलने के लिए मई 18 से गूगल प्ले स्टोर पर होंगे प्री-रजिस्ट्रेशन
PUBG मोबाइल का प्री-रजिस्ट्रेशन गूगल प्लेस्टोर पर मई 18 से शुरू होगा। प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले भारतीय प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। वहीं 18 साल से कम उम्र के गेम लवर्स को खेलने के लिए पैरेंट्स का मोबाइल नम्बर देना होगा। यह मल्टीप्लेयर फ्री मोबाइल गेम क्राफ्टन कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है। अभी इसे सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।
Tags: Pubg Mobile, PUBG MOBILE INDIA, Android, Google Playstore
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: InsideSport
नए नाम के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा PUBG
विश्व प्रसिद्ध मोबाइल गेम PUBG, इंडिया में नए नाम Battlegrounds Mobile India के साथ आने वाला है। इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया की गेमिंग कंपनी क्राफ्टन ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। गेम में अपना खुद का एक ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम होगा जिसमें टूर्नामेंट और लीग मैचेस खेले जाएंगे। कंपनी यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखने और डेटा कलेक्शन के लिए लागू सभी कानूनों और नियमों का पालन करेगी।
Tags: Pubg Mobile, battlegrounds mobile india, Gaming, multiplayer gaming
Courtesy: News18
फोटो: DNA India
PUBG Mobile India ने गेम का टीज़र रिलीज कर किया डिलीट
PUBG ने अपने भारतीय वर्जन PUBG Mobile India का ऐलान पिछले साल नवंबर में किया था, पर अभी तक लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है। पिछले दिनों PUBG Mobile India के ऑफिशियल Youtube चैनल पर गेम का एक टीजर वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसे कुछ ही मिनट बाद डिलीट भी कर दिया गया, जिसमें लिखा था- "जल्द ही भारत में आ रहा है।" जिसके बाद से PUBG फैंस उम्मीद बांधकर बैठ गए हैं।
Tags: Pubg Mobile, PUBG MOBILE INDIA, India, Youtube
Courtesy: Jagran
फोटो: The Indian Express
PUBG खेलने वालो के लिए खुशखबरी, NEW STATE की घोषणा के बाद हो सकती है वापसी
PUBG Mobile का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। हालांकि PUBG पर रोक को लेकर भारत सरकार ने कड़े कदम उठाये है और उनका रुख भी इसके प्रति कड़ा नज़र आ रहा है। PUBG Mobile India ने तो नहीं, लेकिन Krafton ने PUBG: New State की घोषणा कर दी है। ऐसे में New State घोषित होने के साथ भारतीय PUBG Mobile फैंस के अंदर उम्मीदें जगी हैं। Google Play ने इसको प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव कर दिया है और जल्द ही यह App Store पर भी नज़र आएगा।
Tags: PUBG, Pubg Mobile, NEW STATE, PUBG CORPORATION COMPANY
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: InsideSport
PUBG इंडिया को मिली भारत सरकार से मंज़ूरी, जल्द होगा लॉन्च
ऑनलाइन गेमिंग एप PUBG को भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा के हेतु बैन कर दिया गया था, परंतु अब जल्द ही यह गेम वापिस इंडिया में दस्तक देने वाला है। PUBG Mobile गेम खास इंडियन टच के साथ भारत में वापिस आ रहा है। PUBG India कंपनी को भारत में रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय सरकार से अप्रूवल मिल गया है। नवंबर 20 को कर्नाटक में PUBG इंडिया का निर्माण किया गया और pubg कॉरपोरेशन की भारत में भी सब्सिडियरी है।
Tags: Pubg Mobile, PUBG Ban, PUBG INDIA
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: DAINIK BHASKAR
पबजी की आड़ मेंं 14 साल के बच्चे ने की हत्या
राजस्थान के राजसमंद जिले में पबजी खेलने के लिए नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक दोस्त ने अपने फोन में पबजी नहीं खेलने दिया जिसकी वजह से नाबालिग ने पत्थर से वार करके अपने दोस्त की हत्या कर दी। नाबालिग आरोपी 8वीं कक्षा का छात्र है। बच्चे की उम्र 14 साल है। नाबालिग ने जिसकी जान ली उसकी उम्र 17 साल थी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को अरेस्ट कर लिया है।
Tags: Rajasthan Government, RAJASTHAN CRIME, Crime, PUBG Ban, Pubg Mobile
Courtesy: dainik bhaskar