फ़ोटो: Scroll
Pubg के लिए नाबालिग ने मां को मारी गोली, तीन दिन तक रहा शव के साथ
लखनऊ में पबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने मां साधना सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शव के साथ दो दिन व तीन रात तक घर में रहा। वहीं छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी मार देगा। इलाके में बदबू फैलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो सारी हकीकत सामने आ गई।
Tags: Lucknow, PUBG, shoot, mother
Courtesy: Hindustan
फोटो: BBC
PUBG की लत में बच्चे ने घर की तिजोरी से निकाले तीन लाख रुपये
राजस्थान के झालावाड़ में एक नाबालिग बच्चे ने पबजी गेम की लत के कारण घर से तीन लाख रुपये निकाल कर उसे खेलने में लगा दिए। बच्चे के परिजनों ने पड़ोस के मित्र दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग से पिता का अकाउंट नंबर व अन्य जानकारी मंगाकर पेटीएम अकाउंट बनाया और उसके जरिए पबजी खेलने में पैसे खर्च किए।
Tags: Rajasthan, PUBG, PUBG MOBILE INDIA
Courtesy: Aajtak
फोटोः Patrika
'पबजी' गेम के कारण लड़की ने की आत्महत्या: इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में 20 वर्षीय राधा ने सितंबर 4 को 'पबजी' गेम के कारण फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। वह लड़की 15 दिन पहले ही अपने गांव से कम्प्यूटर कोर्स करने शहर आई थी और अपने भाई के साथ रह रही थी। लड़की के परिजनों का कहना है कि वह दिन भर ऑनलाइन गेम खेलती रहती थी और कुछ दिनों से कंपनी की तरफ से उसे कॉल आते थे जिसके कारण वह तनाव में थी।
Courtesy: AajTak
फोटो: 91MOBILES
PUBG के बाद Battleground Mobile India गेम पर मंडरा रहा बैन का खतरा
यूनियन मिनिस्टर और मौजूदा अरूणाचल प्रदेश के एमएलए निनोंग एरिंग ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर PUBG के नये वर्जन Battleground Mobile India को बैन करने की बात की है। एरिंग ने आरोप लगाया है कि Krafton India ने Tencent के ही कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो कि एक चाइनीज टेक्नोलॉजी फर्म है। जिस पर शिकायत के बाद गेम को प्रतिबंधित करने की माँग की गयी है। ये पुराने PUBG गेम का नया वर्जन हैं, जिसे दोबारा लाँन्च किया जा रहा है।
Tags: Batttle ground India, PUBG, Banned, Central Government
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: The Indian Express
PUBG खेलने वालो के लिए खुशखबरी, NEW STATE की घोषणा के बाद हो सकती है वापसी
PUBG Mobile का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। हालांकि PUBG पर रोक को लेकर भारत सरकार ने कड़े कदम उठाये है और उनका रुख भी इसके प्रति कड़ा नज़र आ रहा है। PUBG Mobile India ने तो नहीं, लेकिन Krafton ने PUBG: New State की घोषणा कर दी है। ऐसे में New State घोषित होने के साथ भारतीय PUBG Mobile फैंस के अंदर उम्मीदें जगी हैं। Google Play ने इसको प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव कर दिया है और जल्द ही यह App Store पर भी नज़र आएगा।
Tags: PUBG, Pubg Mobile, NEW STATE, PUBG CORPORATION COMPANY
Courtesy: Ndtv Hindi News
फोटो: NDTV Gadgets 360
भारत में जनवरी में लॉन्च होने जा रहा है FAU-G गेम
भारत में PUBG गेम बैन होने के बाद, एक दिलचस्प भारतीय गेम FAU-G (Fearless And United Guards) गेम को लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। अब कंपनी की तरफ से यह बताया गया है की यह गेम, जनवरी 26 यानी गणतंत्र दिवस पर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से घोषणा ट्विटर अकाउंट पर की गई है, जिसमे कंपनी ने एक शानदार वीडियो भी अपलोड किया है।
Tags: FAUG, PUBG, PUBG Ban, nCore Games
Courtesy: JAGRAN NEWS