Toilet made from 8000 plastics bottle

फोटो: Bongaigoan Times

आईएएस ऑफिसर ने पुरानी प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल से बनवाया सार्वजनिक शौचालय

असम के बोंगाईगांव जिले में आईएएस डॉ. लक्ष्मी प्रिया एम एस ने अपने निर्देशन में 8000 पुरानी और कबाड़ में पड़ी प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है। शौचालय में उपयोग की गयी हर बोतल को रेत, सीमेंट, पुट्टी और चूने से भर ईंट के जैसा मजबूत कर दीवारें और छत बनाने में इस्तेमाल किया गया है। इस शौचालय को बनाने का काम ‘पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट’ के अधिशासी अभियंता, शांतनु सूत्रधार ने किया है।

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 08:04 PM / by Shruti

Tags: Reuse plastic bottle, IAS Officer, Assam, Public Toilet