Supreem Court

फोटो: Punjab Kesari

प्रदूषण के बीच SC ने दिया पंजाब और हरियाणा को पराली जलाने से रोकने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आज आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार से राज्य में पराली जलाने पर रोक लगाने को कहा, साथ ही उसे तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि "हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती। हम चाहते हैं कि यह (पराली जलाना) बंद हो। हम नहीं जानते कि आप यह कैसे करते हैं, यह आपका काम है। लेकिन इसे रोका जाना चाहिए. तुरंत कुछ करना होगा। ”

मंगल, 07 नवंबर 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi Air pollution, Supreme Court, directs, Punjab Government, burning parali

Courtesy: News 18

School Closed

फोटो: India TV

भारी बारिश के कारण 26 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल: पंजाब

भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब सरकार ने अगस्त 23 को सभी स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के अनुसार राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से छुट्टियों का आदेश दिया है। राज्य सरकार का आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी सहित सभी स्कूलों के लिए प्रभावी है। प्रमुख घटनाक्रम भारी बारिश के मद्देनजर आया, जिसके कारण राज्य के विभिन्न जिलों में बाढ़ आ गई है।

गुरु, 24 अगस्त 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Punjab Government, ordered, closure schools, heavy rains

Courtesy: Jagran News

Petrol

फोटो: Navbharat Times

पंजाब सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमत पर बढ़ाया वैट

पंजाब सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट बढ़ा दिया है. राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 98.65 रुपये और डीजल की कीमत 105.24 रुपये प्रति लीटर होगी। पंजाब सरकार ने आज घोषणा करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमत पर 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत पर 88 पैसे प्रति लीटर वैट वृद्धि की गई है। एक अधिसूचना जारी करते हुए राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी।

रवि, 11 जून 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Punjab Government, increases vat, petrol diesel price

Courtesy: India TV

SC

फोटो: Google

बजट सत्र बुलाने से राज्यपाल के इनकार को चुनौती देने वाली पंजाब सरकार की याचिका पर आज सुनवाई करेगा SC

सुप्रीम कोर्ट आज आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया, जिसमें तीन मार्च को होने वाले बजट सत्र को आहूत करने के राज्यपाल के 'इनकार' को चुनौती दी गई थी। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि वह महाराष्ट्र शिवसेना राजनीतिक संकट पर पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ की सुनवाई के बाद मंगलवार को दोपहर 3:50 बजे पंजाब सरकार की याचिका पर विचार करेगी।

मंगल, 28 फ़रवरी 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Supreme Court, Petition, Punjab Government, Budget session

Courtesy: Jagran News

punjab police

फोटो: Hindustan Times

पंजाब सरकार ने जारी की नई पुलिस भर्ती, 2500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

पंजाब सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी देने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में 2500 से अधिक पदों पर नियुक्तियां निकाली है। ये नियुक्ति कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एसआई के पदों पर होगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम पुलिस विभाग में बिना रिश्वत और सिफारिश के आधार पर नई भर्ती करने जा रहे है। इस भर्ती के लिए अक्टूबर 14 से 16 तक परीक्षा का आयोजन होगा। भर्ती में सिर्फ मेरिट के आधार पर नियुक्तियां होंगी।

शुक्र, 07 अक्टूबर 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Bhagwant maan, Punjab Government, Punjab, recruitment

Courtesy: NDTV News

Bhagwant Mann

फोटो: Telegraph India

मान सरकार ने विश्वास मत किया साबित, 93वोट पक्ष में पड़े

पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने विश्वास मत साबित कर दिया है। सरकार के पक्ष में कुल 93 मत पड़े। पंजाब में कुल 113 विधानसभा सदस्य है। विधान सभा के स्पेशल सत्र में मान सरकार ने ये उपलब्धि हासिल की है। इस कार्यवाही से साथ ही ये सत्र भी अक्टूबर तीन को समाप्त हो गया है। हालांकि सदन में कांग्रेस में सरकार का विरोध भी किया। सत्र के दौरान मान ने ऑपरेशन लोटस पर भी निशाना साधा।

सोम, 03 अक्टूबर 2022 - 08:31 PM / by रितिका

Tags: Punjab, Bhagwant maan, Punjab Government

Courtesy: ABP Live

bhagwant mann and banwarilal purohit

फोटो: Telegraph India

पंजाब में सत्र की अनुमति देने से पहले गवर्नर ने सत्र के संबंध में मांगी जानकारी

पंजाब में विशेष विधानसभा सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को राज्यपाल ने खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सितंबर 27 को विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव दिया था। वहीं इस सत्र को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विधायी कार्यों की जानकारी मांगी है। राज्यपाल के इस कदम पर भगवंत मान ने आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्यपाल ऐसी जानकारी कभी नहीं मांगते है। उन्होंने कहाकि विधायी कार्य बीएसी और स्पीकर तय करते है।

शनि, 24 सितंबर 2022 - 01:30 PM / by रितिका

Tags: Punjab, Punjab Government, Bhagwant Mann, Governor

Courtesy: AajTak News

Sidhu musewala

फोटो: ABP News

सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए पिता ने दिया सरकार को 7दिन का अल्टीमेटम

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके माता पिता ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया है। गाय के पिता बलकौर सिंह ने सरकार को सात दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनके बेटे की हत्या से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सवाल किया कि अबतक ये साफ नहीं किाय गया कि हत्यारों के पास विदेशी हथियार कहां से आए थे।

रवि, 21 अगस्त 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: Siddhu moosewala, sidhu musewala, Punjab, Punjab Government

Courtesy: News 18 Hindi

Punjab Government

फोटो: Prabhasakshi

पंजाब सरकार लाई एक विधायक एक पेंशन स्कीम, राघव चड्ढा ने की तारीफ

पंजाब सरकार अब राज्य के विधायकों को एक विधायक एक पेंशन स्कीम के तहत पेंशन का भुगतान करेगी। अगस्त 13 को पंजाब सरकार के इस विधेयक को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंजूरी देकर कानून बनाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले की सराहना आप पार्टी के पंजाब प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने की है। उन्होंने कहा कि इस पहल से राज्य सरकार के करोड़ों रुपये का… read-more

शनि, 13 अगस्त 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Raghav Chaddha, bhagwant mann government, Punjab Government, AAP

Courtesy: TV9Hindi

Bhagwant Mann

फोटो: Divya Himachal

कांग्रेस और अकाली दल सपनों में जी रहा : भगवंत मान

कांग्रेस और अकाली दल पर हमलावर होते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दोनों ही पार्टियां विधानसभा चुनावों में मिली हार को पचा नहीं पाए है। दोनों पार्टियां सपनों में जी रही है। उन्हें लग रहा है कि वो सत्ता में है। अकाली दल प्रमुख की आलोचना करते हुए मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने उन्हें नकार दिया है। लोगों ने याद दिलाया है कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है।

शनि, 06 अगस्त 2022 - 02:25 PM / by रितिका

Tags: Bhagwant Mann, Punjab Chief Minister, Punjab CM, Punjab Government

Courtesy: news 18