channi meets pm modi

फोटोः NDTV.com

पीएम से धान की खरीद के मामले पर चन्नी ने की हस्तक्षेप करने की मांग

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अक्टूबर 1 को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने से पहले सूत्रों के अनुसार यह पता चला था कि चन्नी पीएम मोदी से अक्टूबर एक से राज्य में धान की खरीद को स्थगित करने के पत्र को वापस लेने की मांग करने वाले हैं। चन्नी ने प्रधानमंत्री से सितंबर 30 को इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने की मांग भी की थी।

शनि, 02 अक्टूबर 2021 - 08:56 AM / by Surbhi Shaw

Tags: punjab news, charanjit singh channi, PM Modi, meets

Courtesy: abplive

Kapil Sibal

फोटोः Mathrubhumi

पंजाब में कपिल सिब्बल ने शीर्ष कमान पर उठाया सवाल

पंजाब में कपिल सिब्बल द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद शीर्ष कमान पर कई सवाल उठाए गए हैं। सिब्बल का साथ देने के लिए जी-23 के नेता भी इसमें शामिल हुए। जिसके कारण कांग्रेस के प्रति वफादारी दिखाने वाले कुछ वरिष्ठ नेताओं ने जी-23 नेताओं पर हमला किया है। पूर्व सांसद और दिल्ली के नेता अजय माकन ने सिब्बल और अन्य लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस संगठन से उनकी पहचान बनी उसे निचा नहीं दिखाना चाहिए।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Kapil Sibal, congress high command, punjab news

Courtesy: newsnationtv