फोटो: Punjab Kesari
श्रीनगर में लगा तेज धार वाले हथियारों की बिक्री, खरीद और रखने पर प्रतिबंध: जम्मू-कश्मीर
चाकूबाजी की कई घटनाओं के बाद श्रीनगर प्रशासन ने जुलाई 21 को तेज धार वाले हथियारों की बिक्री और खरीद के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर उनके कब्जे पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध में कोई भी वस्तु या उपकरण, जो व्यक्तियों को चोट पहुंचाने में सक्षम होता है, चाकू, तलवार, खंजर, बॉक्स कटर और रेजर शामिल हैं। बेन का फैसला चाकूबाजी की हाल की कई घटनाओं के परिणामस्वरूप श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद ऐजाज आसा द्वारा लिया गया है।
Tags: Jammu and Kashmir, sale, Purchase, Sharp edged weapons, Banned, Srinagar
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Mint
एलन मस्क ने फिर एक्टिव की ट्विटर डील, 54.20 डॉलर प्रति शेयर से खरीदने की पेशकश
टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर को खरीदने की डील को लेकर पेशकश की है। जानकारी है की मस्क इस बार ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने तैयार है, जिसको लेकर वो ट्विटर को पत्र भी लिख चुके है। हालांकि अभी ट्विटर और एलन मस्क की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच हुई डील टूट गई थी।
Tags: Elon Musk, Twitter, Purchase, Shares
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Weekly Mail
मलेशिया भारत से खरीदेगा 18 तेजस जेट; अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया ने दिखाई दिलचस्पी
सरकार ने अगस्त पांच को जानकारी देते हुए संसद को बताया कि मलेशिया 18 तेजस जेट खरीद रहा है जबकि अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) की खरीद में रुचि दिखाई है। सरकार ने कहा, "रक्षा मंत्रालय के तहत एक रक्षा सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने LCA श्रेणी के विमानों के लिए फरवरी 2019 में रॉयल मलेशियाई वायु सेना (… read-more
Tags: Malaysia, Purchase, tejas fighter jet
Courtesy: Jagran News