PV SIndhu

फोटो: Navbharat Times

फ्रैक्चर के कारण आगामी बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप से बाहर हुई पीवी सिंधु

बाएं पैर में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण पीवी सिंधु ने आगामी बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया। सिंधु ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि, वह 2022 विश्व चैंपियनशिप नहीं खेलेंगी। बता दें कि साल 2019 में सिंधु में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके अलावा सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में  पांच पदक- एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल करने वाली सबसे… read-more

रवि, 14 अगस्त 2022 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PV Sindhu, ruled out, badminton world championship, fracture

Courtesy: Navbharat Times

PV Sindhu

फोटो: Zee News

CWG 2022 : पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मैडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कनाडा की मिशेली ली को हराकर ये मुकाम हासिल किया है। फाइनल मैच में सिंधु ने 2-0 से मिशेल ली को मात दी है। मैच में सिंधु शुरूआत से ही बढ़त बनाकर चली। बैडमिंटन में भारत का ये पहला गोल्ड मेडल है। भारत की झोली में इसी के साथ कुल 19 गोल्ड मेडल आ चुके है। 

सोम, 08 अगस्त 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Shuttler, Badminton, CWG 2022, PV Sindhu

Courtesy: ABP Live

CWG 2022

फोटो: Fits Ports India

CWG 2022: नीतू घणघस ने जीता बॉक्सिंग में गोल्ड, फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

आज बॉक्सिंग में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की नीतू घणघस ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड की बॉक्सर को मात देकर गोल्ड मेडल हासिल किया। हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 KG कैटेगरी में इंग्लैंड की बॉक्सर को हराया. उन्होंने 5-0 से गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा पीवी सिंधु ने बैडमिंटन सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की Jia Min YEO को पराजित कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। 

रवि, 07 अगस्त 2022 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: CWG 2022, indian boxer, nitu ganghas, gold, PV Sindhu

Courtesy: Latestly News

PV Sindhu

फोटो: The Hindu

राष्ट्रमंडल खेल 2022: पीवी सिंधु बनीं भारत की ध्वजवाहक, उद्घाटन समारोह में टीम इंडिया की करेंगी अगुवाई

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु को भारत के लिए ध्वजवाहक के रूप में नामित किया गया है। भारतीय बैडमिंटन स्टार राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी। इससे पहले भाला फेंक खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक 2021 में चैंपियन, नीरज चोपड़ा को यह सम्मान दिया गया था, लेकिन उनकी कमर में चोट लग गई जिससे वह बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता से बाहर हो गए। नीरज के चोटिल होने के कारण अब सिंधु को… read-more

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Commonwealth Games 2022, PV Sindhu, flagbearer for india

Courtesy: Zeebiz

PM Modi

फोटो: One India

सिंगापुर ओपन जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी पीवी सिंधु को बधाई

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को एक ट्वीट करते हुए जीत के लिए बधाई दी। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर सिंगापुर ओपन 2022 बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीता, जो 58 मिनट तक चला। जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल और मार्च में स्विस ओपन जीतने के बाद यह उनका साल का तीसरा… read-more

सोम, 18 जुलाई 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Narendra Modi, congratulates, PV Sindhu, winning Singapore open

Courtesy: News 18

PV Sindhu

फोटो: Jagran Josh

पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब

भारतीय बैगमिंटन शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन खिताब अपने नाम किया है। जुलाई 17 को हुए फाइनल मैच में सिंधु ने चीन की खिलाड़ी वांग झी यी को हराया। पीवी सिंधु ने पूरे मैच के दौरान शानदार सर्विस की और तीन सेट के मुकाबले में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। पीवी सिंधु ने 21-9 11-21 21-15 से मैच को अपनी झोली में डाला। सिंधु का यह पहला सिंगापुर ओपन खिताब है।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Badminton, PV Sindhu, Badminton Tournament, Singapore Open

Courtesy: Zee News

PV Sindhu

फोटो: News 18

सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंची बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में अपनी जगह निर्धारित की। सिंधु ने बेहद आसानी से 21-15, 21-7 के अंतर से सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। अब पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबला जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा। 

शनि, 16 जुलाई 2022 - 02:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Badminton, PV Sindhu, singapore open 2022, Finals

Courtesy: Aajtak News

PV Sindhu,HS Prannoy

फोटो: Navbharat

मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में एचएस प्रणय ने बनाई जगह

भारतीय स्टार शटलर एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। प्रणय ने विश्व के 14 नंबर के खिलाड़ी जापान के कांता सुनेयामा को हराकर अपना स्थान पक्का किया। प्रणय का सामना अब हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा। वहीं पीवी सिंधु टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई है। पीवी सिंधु को ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। 

शनि, 09 जुलाई 2022 - 08:37 PM / by रितिका

Tags: Badminton, Badminton Tournament, HS Pranay, PV Sindhu

Courtesy: NDTV

 PV Sindhu

फोटो: Olympics

पीवी सिंधु ने जीता मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अमेरिकी आइरिस वांग के खिलाफ मैच

भारतीय बैडमिंटन की दो चैंपियन पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने जून 29 को मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भाग लिया। इस मैच में साइना हार गई, जबकि सिंधु ने 21-13, 21-17 के स्कोर के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। जबकि साइना 37 मिनट के खेल में दुनिया की 33वीं रैंकिंग की अमेरिकी आइरिस वांग से 11-21, 17-21 से हार गईं। अब सिंधु का सामना थाईलैंड की 21 वर्षीय फिट्टायापोर्न चायवान से होगा।

बुध, 29 जून 2022 - 04:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Badminton, Malaysia Open, PV Sindhu, second round

Courtesy: One India

PV Sindhu

फ़ोटो: Republic World

जापान की अकाने यामागुची ने पी वी सिंधु को सेमी फाइनल में हराया

भारतीय बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधु को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में पीवी सिंधु का सफर कांस्य पदक पर ही खत्म हो गया। महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में जापान की अकाने यामागुची ने उन्हें 21-13, 19-21, 16-21 से हराया। एशियन चैंपियनशिप में सिंधु ने दूसरी बार कांस्य पदक जीता है। 

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 03:14 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PV Sindhu, Apane Yamaguchi, Asia Championship

Courtesy: Zee News