फ़ोटो: The Print
क्वाड से डरे चीन ने प्रशांत क्षेत्र में दबदबा कायम करने के लिए 10 छोटे देशों के साथ करेगा समझौता
'क्वाड' और ऑकस सुरक्षा समझौते से घबराए चीन ने अब ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका को प्रशांत महासागर में घेरने की तैयारी तेज कर दी है। चीन प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलिया के बेहद करीब स्थित 10 छोटे-छोटे देशों के साथ सुरक्षा समझौता करने जा रहा है। सोलोमन द्वीप पहुंचे चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बेल्ट एंड रोड परियोजना शुरू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया। प्रशांत महासागर के ये देश सुरक्षा, निगरानी, साइबर सुरक्षा और आर्थिक विकास के क्षेत्रों… read-more
Tags: QUAD, Aukas, Soloman island, Pacific
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Abp Live
Quad Summit के बाद बैठक में पीएम मोदी से बोले बाइडन कहा- भारत अमेरिका को निकटतम साझेदार बनाने के लिए कृतसंकल्प
क्वाड समिट के बाद भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय मीटिंग हुई। इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात हुई। बाइडेन से मुलाकात में PM मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच भरोसे की साझेदारी है। रक्षा सहित कई क्षेत्र में साझा हित है, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को पृथ्वी की सबसे निकटतम साझेदारियों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’
Tags: QUAD, Summit, meeting, modi, Joe BIden
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Jagran Josh
चीन कराता है 95% अवैध फिशिंग, QUAD बैठक ने लिया लगाम कसने का फैसला
जापान में QUAD सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत को हिस्सा लेना है। इस बैठक में मैरिटाइम सर्विलांस प्रोग्राम की शुरुआत होगी। इस प्रोगाम के जरिए चीन द्वारा इंडो पैसिफिक रीजन में की जा रही अवैध फिशिंग पर रोक लगाई जाएगी। चीन लंबे समय से घुसपैठ कर लगभग 95% फिशिंग को अंजाम दे रहा है। बता दें कि अवैध फिशिंग के कारण हर वर्ष 20 अरब डॉलर का नुकसान होता है।
Tags: Quad Meeting, QUAD, Japan, India, China
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Livemint
गेंहू को लेकर संकट में यूरोप, मात्र 70 दिन का बचा गेंहू का स्टॉक
भारत के गेहूं के निर्यात पर बैन से अमेरिका समेत यूरोपीय देश चिंतित हो गए है। इस संकट पर UN ने चेतावनी दी है कि दुनिया के पास मात्र 70 दिन का ही गेहूं शेष बचा है। यह साल 2008 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। UN ने कहा कि दुनिया में खाद्यान का ऐसा संकट, एक पीढ़ी में एक ही बार होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति क्वॉड की जापान में हो रही बैठक में गेहूं के निर्यात के मुद्दे को पीएम मोदी से उठा सकते हैं।
Tags: Wheat, UN, QUAD, America
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: The Indian Express
पीएम मोदी ने टोक्यो रवाना होने से पहले कहा- जापान के साथ विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी होगी मजबूत
पीएम मोदी मई 23 और 24 को जापान में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। क्वाड समिट के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने कहा कि तोक्यो की मेरी यात्रा के दौरान मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से हमारी बातचीत को जारी रखने की उम्मीद करता हूं। उन्होंने कहा कि हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों और आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा करेंगे।
Tags: modi, QUAD, Japan, Tokyo
Courtesy: News18
फ़ोटो: News18
क्वाड सम्मेलन में अमेरिका हिन्द-प्रशांत क्षेत्र पर नेतृत्व बढ़ाने की ओर देगा जोर
क्वाड देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन 24 मई को टोक्यो में आयोजित होने वाला है। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेने वाले हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने कहा कि यह भारत-प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली यात्रा है, जिसका उपयोग वह दुनिया के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में अमेरिकी नेतृत्व का दावा करने के लिए करेंगे।
Tags: Indo-Pacific, QUAD, India, Tokyo
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: The Gaurdian
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने क्वाड में शामिल होने की जताई सम्भावना
यून सुक-योल ने मई 10 को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- उनका देश क्वाड समूह में शामिल होने की जांच करेगा ताकि वह और भी मजबूत हो सके। हालांकि अब तक दक्षिण कोरियाई सरकार की स्थिति चीन और अमेरिका के बीच संतुलन बनाए रखने की रही है। यून सुक-योल ने उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल के दौरान दक्षिण कोरिया का भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत होगा।
Tags: South Korea, QUAD, India, China
Courtesy: Hindustan
फोटो: Actp news hindi
इंडिया ही क्वॉड को आगे बढ़ाने वाला इंजन : व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने भारत को क्वॉड की शक्ति और विकास का एक इंजन बताया है। मेलबर्न में क्वाड समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने कहा कि, हम मानते हैं कि भारत दक्षिण एशिया और हिंद महासागर में लीडर की भूमिका में हैं। भारत दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय है। वह क्वॉड को आगे बढ़ाने वाली ताकत और रीजनल डेवलपमेंट के लिए एक इंजन है।
Tags: White House, India, QUAD, Quad Meeting
Courtesy: India TV
फोटो: Hindustan
आज से शुरू होगा क्वाड देशों का मालाबार नौसैनिक अभ्यास
मालाबार संयुक्त सैन्य अभ्यास के 25वें संस्करण में भारत, अमेरिका, जापान, और आस्ट्रेलिया, चारों क्वाड देश शिरकत कर रहे हैं। इस युद्धाभ्यास के दो चरण होंगे। पहला बंदरगाह चरण अगस्त 21 से 24 के बीच और दूसरा समुद्री चरण अगस्त 25 से 29 अगस्त के बीच होगा। इस दौरान भागीदार नौसेनाएं समुद्री मोर्चे अपनी तैयारियों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ परंपरागत या गैर परंपरागत युद्ध की स्थिति में अपने सहयोग की क्षमता को परखेंगी।
Tags: Indian Navy, QUAD, World
Courtesy: Livehindustan.com
फ़ोटो: Indiatv.in
'क्वाड' की पहली वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी व जो बिडेन होंगे शामिल
एशिया-प्रशांत के क्षेत्रों में शांति स्थापित करने हेतु बनाए गए 'क्वाड' समूह की पहली वर्चुअल बैठक मार्च 12 के दिन होगी। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन व जापानी प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा भी शामिल होंगे। इससे पहले समूह के सभी देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक फरवरी महीने में हुई थी। वहीं, भारत सरकार ने जानकारी दी है कि इस बैठक में नेता… read-more
Tags: QUAD, Virtual Conference, PM Modi, Joe BIden
Courtesy: Aajtak News