फोटो: 91 Mobiles
Redmi K50S सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Snapdragon 8+ Gen 1 से होगा लैस
Redmi K50S सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे अगले कुछ सप्ताह में बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी के जनरल मैनेजर लु वीबिंग ने अपकमिंग फोन का टीजर रिलीज किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Redmi K50s Series हो सकती है। रिलीज हुए टीजर में इस अपकमिंग सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिए जाने की बात कही जा रही है। इसे अगले महीने यानी अगस्त में चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
Tags: Redmi, K50, Qualcomm, Snapdragon, Processor
Courtesy: Jagran
फोटो: Navbharat Times
भारत में जल्द लांच होगा ओप्पो का नया स्मार्ट वॉच Oppo Watch 3
Oppo की स्मार्टवॉच का अगला वैरिएंट Oppo Watch 3 , जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि अभी किसी खास लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। क्वालकॉम ने खुलासा किया है कि OPPO और Mobvoi नए चिप के साथ स्मार्टवॉच लाने वाले पहले दो ब्रांड होंगे। इसे स्नैपड्रैगन W5 वियरेबल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित पहली स्मार्टवॉच के रूप में लॉन्च किया जाएगा।
Tags: Oppo, Smartwatch, Qualcomm, Processor
Courtesy: Jagran
फोटो: Android Central
अगस्त 17 को लॉन्च होगा Motorola Edge 20, मिलेगा खास गेमिंग फ़ीचर
Motorola Edge 20 फोन अगस्त 17 को भारत मे लॉन्च किया जाएगा। ये फोन एंड्रॉयड 11 पर रन करेगा। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले है जो 144HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। गेम खेलते वक़्त इसमें 576Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8GB+128GB की स्टोरेज मिलेगी। इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, वही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। हालांकि फोन की कीमत अभी सामने नही आई हैं।
Tags: Motorola, 108 MP, 576hz refresh rate, Qualcomm
Courtesy: Amar Ujala News