फ़ोटो: the quint
दिल्ली वक्फ बोर्ड की मांग, कुतुब मीनार परिसर में पढ़ने दी जाए नमाज़
ऐतिहासिक स्थल कुतुब मीनार में नमाज की रोक के बाद अब दिल्ली वक्फ बोर्ड ने एएसआई को पत्र लिखकर मीनार परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है। दरअसल मीनार परिसर में हिंदू धर्म और जैन धर्म के देवी देवताओं की स्थापना करने को लेकर लगातार मांग उठ रही थी जिसके बाद से कुतुब मीनार में नमाज और पूजा पाठ की लेकर विवाद उठ रहा है। इससे पहले एएसआई ने साफ कर दिया था कि मीनार एक स्मारक है,धार्मिक स्थल नहीं।
Tags: Qutub Minar, Waqf Board, Archeological Survey Of India
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: Hindustan Times
कुतुब मीनार मामले के सुनवाई पूरी, जून 9 को कोर्ट सुनाएगी फैसला
कुतुब मीनार विवाद मामले में साकेत कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब मामले पर फैसला 9 जून को आएगा। वहीं सुनवाई के दौरान कुतुब मीनार में हिंदू पक्ष द्वारा पूजा की मांग के लिए दायर याचिका पर एएसआई ने साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। एएसआई ने अपने जवाब में कहा है कि कुतुब मीनार की पहचान बदली नहीं जा सकती। ASI ने अपने हलफनामें में कहा कि कुतुब मीनार एक स्मारक है और यहां पूजा-पाठ की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
Tags: Qutub Minar, Court, Delhi, मंदिर
Courtesy: Amar ujala
फोटो: DNA India
कुतुब मीनार में खुदाई को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ : संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी
कुतुब मीनार में खुदाई किए जाने की अफवाह पर मई 22 को केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने रोक लगा दी है। रेड्डी ने कहा कि कुतुब मीनार परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा खुदाई कराए जाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि कुतुब मीनार परिसर में 27 हिंदू और जैन मंदिरों के रेनोवेशन को लेकर अपील दायर है। हाल ही में दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने इसका नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की मांग की थी।
Tags: Qutub Minar, G Kishan Reddy, Archaeological Survey Of India
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Indiatoday
कुतुब मीनार में मूर्तियों की होगी Iconography, एएसआई करेगा जांच
कुतुब मीनार को लेकर उठ रहे सांप्रदायिक विवादों के बीच संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार पर एएसआई के द्वारा जांच और आइकोनोग्राफी करने के निर्देश जारी किए हैं। जांच की इजाजत संस्कृति सचिव ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के बाद दी है, जिसमें कुतुब मीनार के साउथ में और मस्जिद से 15 मीटर दूरी पर खुदाई का काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि 1991 से कुतुब मीनार में खुदाई नहीं हुई है जिससे कई रिसर्च रिपोर्ट पेंडिंग है।
Tags: Qutub Minar, ASI, iconography
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: News18
हिन्दू संगठनों ने कुतुब मीनार के पास किया हनुमान चालीसा का पाठ, नाम बदल विष्णु स्तम्भ किये जाने की मांग
हिंदू संगठनों ने मई 10 को दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार परिसर के पास हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ किया जाए। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट कहना है कि कुतुब मीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है। इस मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Tags: Qutub Minar, hanuman chalisa, Vishnu Tomb
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Indiatoday
वह कुतुब मीनार नहीं बल्कि विष्णु स्तंभ है: विश्व हिंदू परिषद
विश्व हिंदू परिषद ने भी अब कुतुब मीनार विवाद में पड़ते हुए मीनार को विष्णु स्तंभ बताया है। दरअसल विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि 73 मीटर ऊंची संरचना भगवान विष्णु के मंदिर पर बनाई गई थी और मंदिर को एक हिंदू शासक के समय निर्मित किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि जब मुस्लिम शासक आया तो उसके हिस्सों को और हिंदू-जैन मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री के साथ इसे पुनर्निर्मित किया गया।
Tags: Qutub Minar, Vishwa Hindu Parishad, Vishnu
Courtesy: NDTV Hindi
फ़ोटो: Indian express
कुतुब मीनार में शुरू होना चाहिए गणेश पूजन, बीजेपी पार्षद ने की मांग
देश के प्रमुख ऐतिहासिक जगह कुतुब मीनार में पहले कुछ गणेश प्रतिमाएं रखी हुई थी, जिन्हें हटाकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया था। अब महरौली से बीजेपी की निगम पार्षद आरती सिंह ने मांग की है कि प्रतिमाओं को पुनः वहीं स्थापित किया जाए और वहां गणेश पूजन शुरू किया जाए। सिंह का कहना है कि बीते कई सालों से वहां पर पूजा अर्चना होती थी जो की किन्ही कारणों से बंद कर दी गई थी।
Tags: Aarti Singh, Qutub Minar, Shree Ganesh
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Unsplash
International Women's Day: महिलाओं को संरक्षित स्मारकों पर मुफ्त प्रवेश की अनुमति
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संयुक्त महानिदेशक एम नंबिराजन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश भर में संरक्षित स्मारकों पर जाने वाली भारतीय और विदेशी महिला पर्यटकों को मुफ्त प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है। एएसआई के तहत मार्च 8 को ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, सूर्य मंदिर, एलोरा गुफाएं, खजुराहो और अजंता गुफाओं जैसे स्मारकों में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रवेश होगा। बता दें कि प्रत्येक वर्ष मार्च 8 को … read-more
Tags: International women's day, Taj Mahal, Red Fort, Qutub Minar
Courtesy: Jagran News