फोटो: Youtube
वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' का हुआ एलान, अगले साल दिसंबर में होगी रिलीज़
देश के मशहूर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने अपनी पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' का एलान कर दिया है। यह सीरीज 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी। इस सीरीज में आर माधवन, के.के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और इरफान खान के बेटे बाबिल खान लीड रोल के नज़र आएंगे। इस सीरीज को शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे। यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। इस सीरीज को यशराज फिल्म्स के ओटीटी एप वाईआरएफ पर दिसंबर 2, 2022 को रिलीज़ किया जायेगा।
Tags: India, YRF, the railway men, R. Madhavan
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: IndiaShor
आर माधवन को मिली कला-सिनेमा के क्षेत्र में डॉक्टर ऑफ लैटर्स की उपाधि
एक्टर आर माधवन को कला-सिनेमा के क्षेत्र में डॉक्टर ऑफ लैटर्स (डी लिट) की उपाधि से नवाज़ा गया। ये सम्मान कोल्हापुर की डीवाई पाटिल एजुकेशन सोसाइटी ने अपने 9वें दीक्षांत समारोह के दौरान दी । माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इस्टाग्राम से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा " यह एक सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है, आभारी हूँ आप सभी का"। माधवन इन दिनों इसरो के पूर्व साइंटिस्ट नम्बी नारायणन की बायोपिक रॉकेट्री द नम्बी इफैक्ट के पोस्ट प्रोडक्शन में जुटे हैं… read-more
Tags: R. Madhavan, Arts, cinemas, Doctor of Letters
Courtesy: Bhaskar News