फ़ोटो: the quint
चेस में धमाल कर हैं 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद
भारत के 16 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन वर्ष 2022 में 2 बार हराकर मौजूदा चेसेबल मास्टर्स के पांचवें दौर में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है। चेसेबल मास्टर्स के टूर्नामेंट में कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कार्लसन ने अपने 40वें मूव पर एक बड़ी गलती की, जिसका फायदा उठालार प्रज्ञानंद ने कार्लसन को मात दे दी।
Tags: R pragyananand, magnus karlson, Chess
Courtesy: NDTV Hindi