फोटो: DNA India
सलमान खान के पिता को नहीं पसंद आई 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' पर उनके पिता सलीम खान का रिव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म को अच्छी नहीं बताया। सलीम खान के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री मुनाफे पर चलती है और इस फिल्म से शेयर होल्डर्स को फायदा हुआ है। इस नजरिए से देखा जाए तो सलमान खान ने अच्छा काम किया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में है।
Tags: Salman Khan, Salim Khan, RADHE THE MOST WANTED BHAI, Bollywood
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Hans India
Apple TV पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म बनी सलमान खान की 'राधे'
सलमान खान की फिल्म 'राधे' Apple TV पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म है। ऐपल के जरिए इस फिल्म को विश्व भर के 65 देशों में देखा जा सकेगा। नेगेटिव रिव्यु और IMDb पर खराब रेटिंग्स के बावजूद फिल्म का क्रेज़ बना हुआ है। फिल्म के मेकर्स, इस फिल्म को अन्य प्लैटफॉर्म्स के जरिए 100 से अधिक देशों में प्रसारित करना चाहते हैं। यह सलमान की पहली फिल्म है जो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
Tags: Salman Khan, RADHE THE MOST WANTED BHAI, Apple TV+, Over The Top Platforms
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Wallpaper Cave
सलमान ने अपनी फिल्म 'राधे' पर चलाई कैंची, ड्रग्स और अजान से जुडे़ सीन हटाए
सलमान खान ने मेकर्स के साथ मिलकर 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म में 21 सीन काट दिए हैं। पिछले ही दिनों में सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया था। टाइम्स की खबर के अनुसार सलमान किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी में पड़े बिना फिल्म को पारिवारिक फिल्म की तरह प्रमोट करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में ड्रग्स से जुड़े 6 और अजान से जुड़े कुछ सीन्स भी हटाए गए हैं।
Tags: RADHE THE MOST WANTED BHAI, Salman Khan, Release Date, film
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV
'राधे' मूवी की कमाई से होगी कोरोना पीड़ितों की मदद
सलमान ख़ान की आने वाली फ़िल्म 'राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के निर्माताओं ने इस बात का एलान किया है कि राधे मूवी की कमाई से कोरोना पीड़ितों की मदद की जाएगी। इसके लिए उन्होंने गिव इन इंडिया एनजीओ से हाथ मिलाया है। यह फ़िल्म पिछले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म मई 13 को थिएटर्स, ज़ी5 और ज़ीप्लेक्स पर रिलीज हो रही है।
Tags: Salman Khan, RADHE THE MOST WANTED BHAI, Prabhudeva, Zee5, Theatres
Courtesy: Jagran News
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का धमाकेदार ट्रेलर अप्रैल 22 को रिलीज हो गया है। यह फिल्म मई 13, 2021 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी साथ ही जीप्लेक्स और जी5 पर भी पे-पर-व्यू के आधार पर उपलब्ध रहेगी, फिल्म देखने के लिए दर्शकों को एक निश्चित राशि चुकानी पड़ेगी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और गोविंद नामदेव भी हैं।
Tags: Salman Khan, RADHE THE MOST WANTED BHAI, trailer launch, Zeeplex, theatre release, Zee5, Randeep Hooda, Jackie Shroff, Prabhudeva
Courtesy: India Tv
फोटो: Times Of India
ईद को रिलीज हो सकती है फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई'
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से जुड़ी खबर सामने आई है। कबीर बेदी की बुक लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने बताया कि,हम राधे फिल्म को रिलीज करने वाले थे पर लॉकडाउन के चलते यह सम्भव नहीं हो पाया पर हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ईद तक हम फिल्म को रिलीज कर पाएं। अगर लोग सरकार की बात मानेंगे और कोविड दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तो लॉकडाउन जल्द हटेगा और फिल्म रिलीज हो पाएगी।
Tags: Salman Khan, Bollywood, RADHE THE MOST WANTED BHAI, Movies
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: You Tube
जल्द रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'
फिल्म इंड्रस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' बहुत जल्द बड़े पर पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म मई 13 - 2021 को रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा- 'ईद का कमिटमेंट किया था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने...'। सलमान खान ने इस बार कैप्शन के साथ #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe हैशटैग लगाया है।
Tags: Salman Khan, RADHE THE MOST WANTED BHAI, realese date
Courtesy: Newstrack Live