Gyanvapi masjid

फ़ोटो: Indian express

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट के फैसले से नाखुश मुस्लिम पक्ष, करेंगे ऊपरी अदालत में अपील

वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष के हित में सुनाए गए फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज़ हो गया है। मुस्लिम पक्ष के वकील मो. रईस, मुमताज अहमद व मेराजुद्दीन ने फैसले को अन्याय बताते हुए कहा है कि हम फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योंकि अदालत ने संसद में पारित कानून को दरकिनार कर फैसला दिया है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने भी फैसले को गलत ठहराया है।

मंगल, 13 सितंबर 2022 - 03:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Gyanvapi masjid, Varanasi Court, High Court, Radical muslims

Courtesy: Live hindustan

Temple vandalised

फोटो: IndiaShor

पाकिस्तान में गणेश मंदिर पर हमला कर तोड़ी मूर्तियां

पाकिस्तान में अगस्त चार को यार खान जिले के भोंग शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के एक मंदिर पर हमला कर कुछ हिस्सों में आग लगाने के साथ मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची  पुलिस भीड़ को रोकने में असफल रही। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों को बुलाया गया। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  के सांसद डॉ रमेश कुमार वंकवानी ने घटना की कड़ी निंदा कर कार्रवाई की मांग की हैं।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 06:59 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Radical muslims, Pakistan, hindu temple, vandalise, mob attack

Courtesy: India TV

Mosque

फ़ोटो: Aajtak

धार्मिक सिद्धांतों का उल्लंघन करने के कारण ऑस्ट्रिया सरकार ने बंद की दो मस्जिदे

धार्मिक कट्टरतावाद के खिलाफ ऑस्ट्रिया की सरकार ने ठोस कदम उठाए है। ऑस्ट्रिया सरकार ने धार्मिक सिद्धांतों और संविधान का उल्लंघन करने के बाद मस्जिद को बंद करने का निर्णय लिया है। हाल ही में ऑस्ट्रिया की सरकार ने संविधान के उल्लंघन के चलते दो और मस्जिदों को बंद कर दिया है। दो मस्जिदों में से एक मस्जिद ऑस्ट्रिया के कानून के तहत पंजीकृत है जबकि दूसरी मस्जिद को एक इस्लामिक संगठन ' मेलित इब्राहिम एसोसिएशन' संचालित करता है।

रवि, 08 नवंबर 2020 - 10:16 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Austria, Mosque, Radical muslims

Courtesy: Aajtak news