फोटो: Deccan Herald
पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई में एनआईए ले रही है कई राज्यों में तलाशी
प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कैडरों के खिलाफ एक ताजा कार्रवाई में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उत्तर प्रदेश में दो स्थानों पर, बिहार में 12 स्थानों पर और पंजाब के लुधियाना और गोवा में एक-एक स्थान पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पूरे देश में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि बीते साल सितंबर में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए पीएफआई पर पांच साल के… read-more
Tags: NIA, Raid, pfi locations
Courtesy: Jagran News
फोटो: Navbharat Times
ED ने भूमि घोटाले में WB, झारखंड और बिहार में कई छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस छवि रंजन के संबंध में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की। विशेष रूप से, आईएएस अधिकारी एक भूमि घोटाले में शामिल है, जिसकी जांच ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत की जा रही है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के रूप में तैनात, 2011 आईएएस बैच अधिकारी, कथित तौर पर एक भूमि घोटाले में जांच की जा रही थी, जिसमें सीएम हेमंत सोरानी और अन्य मंत्री शामिल हैं… read-more
Tags: land scam case, ED, Raid, IAS Officer
Courtesy: Jagran News
फोटो: Nai Dunia
'गजवा-ए-हिंद' आतंकी मॉड्यूल मामला: NIA ने 3 राज्यों में कई जगहों पर मारे छापे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल बिहार में भंडाफोड़ किए गए 'गजवा-ए-हिंद' आतंकी मॉड्यूल की चल रही जांच के तहत आज तीन राज्यों-गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, गुजरात के वलसाड, सूरत और बोटाड जिलों में आठ संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई और डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड) सहित आपत्तिजनक… read-more
Tags: madhya-pradesh, Gwalior, nia team, ghazwa e hind module, Raid
Courtesy: Janta Se Rishta
फ़ोटो: Indian express
पीएफआई पर फिर चला चाबुक, एनआईए के इनपुट पर 8 राज्यों में चल रही छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के इनपुट के आधार पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर सितंबर 27 को पुलिस और अन्य बालों द्वारा छापेमारी चल रही है। दूसरे राउंड की इस रेड में 8 राज्यों में कार्यवाही चल रही है जिसमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्य शामिल है। वहीं,जानकारी है की दिल्ली के शाहीन बाग में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है और सभी ठिकानों से करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Ndtv.com
आय से अधिक संपत्ति मामले में तहसीलदार, आय से 253% अधिक संपत्ति आई सामने
सतर्कता निदेशालय ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के तरंगापल्ली के एडिशनल तहसीलदार कुलमणि पटेल को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी है की पटेल के पास अपनी आय से 253% अधिक संपत्ति है जिसमें कई फ्लैट, जेवरात व करीब 21 प्लॉट शामिल है। गौरतलब है की इस मामले में सतर्कता निदेशालय ने सुंदरगढ़ में एडिशनल तहसीलदार के करीबियों के लगभग 8 ठिकानों पर छापेमारी की है।
Tags: sdm, orrisa, Income Tax, Raid
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Indian express
चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सीबीआई सख्त, 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर चल रहा ऑपरेशन "मेघदूत"
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ सीबीआई सितंबर 24 को देश के 20 राज्यों में करीब 56 ठिकानों पर छापेमारी कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार सीबीआई की नज़र ऐसे गिरोह पर है, जो न केवल चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सम्बंधित सामग्री, बल्कि बच्चों शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर उनका इस्तेमाल भी करते हैं। इस मामले में न्यूजीलैंड इंटरपोल ने सिंगापुर को गिरोह की जानकारी दी थी। वर्ष 2021 में भी सीबीआई इस तरह का ‘ऑपरेशन कार्बन’ चला चुकी है।
Tags: CBI, Raid, Child Pornography, investigation
Courtesy: News18hindi
फोटो: India TV News
ईडी ने कोलकाता में छह जगहों पर छापेमारी, मोबाइल एप धोखाधड़ी मामले में करीब सात करोड़ रुपये जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने आज कोलकाता में छह जगहों पर छापेमारी की और करीब 7 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चला रहा है। मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन के संबंध में एक जांच पर छापे मारे गए। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, "अब तक परिसर में सात करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी नकदी मिली है और राशि की गिनती अभी जारी है।"
Tags: Kolkata, Enforcement Directorate, cash recovered, Raid
Courtesy: Jansatta News
फोटो: India TV News
चीनी ऋण ऐप मामले में ईडी ने की रेजरपे, पेटीएम, कैशफ्री के कार्यालयों में छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय चीनी व्यक्तियों द्वारा "अवैध" तत्काल स्मार्टफोन-आधारित ऋण "नियंत्रित" के खिलाफ चल रही जांच के तहत रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री जैसे ऑनलाइन भुगतान गेटवे के बेंगलुरु परिसर में छापेमारी कर रहा है। कर्नाटक की राजधानी में शुक्रवार को छह परिसरों में तलाशी शुरू की गई। संघीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने छापे के दौरान "व्यापारी आईडी और इन चीनी व्यक्तियों द्वारा नियंत्रित संस्थाओं के बैंक खातों" में रखे गए 17 करोड़ रुपये के धन को जब्त कर… read-more
Tags: ED, surfaces, razorpay paytm cashfree, Raid, Chinese instant loan case
Courtesy: News India Live
फोटो: Ghamasan News
यूपी में आयकर विभाग ने 22 जगहों पर की छापेमारी, भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसने के लिए उठाया कदम
यूपी में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए आयकर विभाग ने अगस्त 31 को 22 जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीमें दि्ल्ली, लखनऊ और कानपुर में छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम पर मुख्यरूप से भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार है। संभावना है कि इस कार्रवाई से डेढ़ दर्जन कर्माचारियों और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। बता दें कि आयकर विभाग ने अगस्त महीने में कई जगहों पर छापेमारी की है।
Tags: Income Tax, Raid, income tax raid, Uttar Pradesh
Courtesy: Zee News
फोटो: Mint
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- 10 दिन बाद भी मेरे घर क्या मिला नहीं मिली कोई जानकारी
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अगस्त 27 को केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि सीबीआई की रेड हुए 10 दिन हो गए, मगर अबतक ये जानकारी नहीं आई है कि मेरे घर से क्या निकला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा हर आरोप झूठा है। उन्होंने कहा कि अबतक शराब घोटाले की बात करने वालों को वहां किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली तो स्कूलों में घोटाले की बात करने लगे है।
Tags: Manish Sisodia, Delhi Government, CBI, Raid
Courtesy: News 18 Hindi