Income tax raid

फोटो: Ghamasan News

यूपी में आयकर विभाग ने 22 जगहों पर की छापेमारी, भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसने के लिए उठाया कदम

यूपी में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए आयकर विभाग ने अगस्त 31 को 22 जगहों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीमें दि्ल्ली, लखनऊ और कानपुर में छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम पर मुख्यरूप से भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार है। संभावना है कि इस कार्रवाई से डेढ़ दर्जन कर्माचारियों और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। बता दें कि आयकर विभाग ने अगस्त महीने में कई जगहों पर छापेमारी की है।

बुध, 31 अगस्त 2022 - 07:38 PM / by रितिका

Tags: Income Tax, Raid, income tax raid, Uttar Pradesh

Courtesy: Zee News

Manish Sisodia

फोटो: Mint

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- 10 दिन बाद भी मेरे घर क्या मिला नहीं मिली कोई जानकारी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अगस्त 27 को केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि सीबीआई की रेड हुए 10 दिन हो गए, मगर अबतक ये जानकारी नहीं आई है कि मेरे घर से क्या निकला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा हर आरोप झूठा है। उन्होंने कहा कि अबतक शराब घोटाले की बात करने वालों को वहां किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली तो स्कूलों में घोटाले की बात करने लगे है। 

शनि, 27 अगस्त 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Manish Sisodia, Delhi Government, CBI, Raid

Courtesy: News 18 Hindi

mafia mukhtaar ansari

फोटो: TV9 Bharatvarsh

मुख्तार अंसारी के पास ईडी को मिले 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने हाल की में छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी को 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले है। ये संपत्तियां गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक की है। प्रवर्तन निदेशालय इन संपत्तियों के आधार पर अंसारी के करीबियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस देने जा रही है। ईडी उनके संपत्तियों और लेन देन से संंबधित पूछताछ कर सकती है।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Enforcement Directorate, Mukhtaar Ansari, Raid, Lucknow

Courtesy: Abp Live

Cbi raid

फ़ोटो: News waali

शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे चली सीबीआई की रेड

शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड 14 घंटे के बाद खत्म हुई। रेड के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर से कुछ सीक्रेट दस्तावेज, पर्सनल फोन, लैपटॉप व अन्य चीजें जप्त की है। बता दें कि सिसोदिया पर शराब की आबकारी नीति में घोटाले और शराब कारोबारियों से कमीशन लेने का आरोप है।

शनि, 20 अगस्त 2022 - 01:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Manish Sisodia, CBI, Raid, Liquor

Courtesy: Aajtak News

Raid

फ़ोटो: Indiatv.in

जबलपुर में आरटीओ अफसर निकला आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का मालिक

मध्यप्रदेश के जबलपुर में आरटीओ अफसर संतोषपाल सिंह के घर हुई ईओडग्ब्ल्यू की छापेमारी में आय से 650 गुना अधिक संपत्ति होने का मामला सामने आया है। छापेमारी में ईओडग्ब्ल्यू विभाग ने पाल के घर से 16 लाख रुपए कैश, कई टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के कागज़ात, कई फ्लैट व ज़मीन के कागज़ात ज़ब्त किए हैं। दरअसल ईओडग्ब्ल्यू को पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।

गुरु, 18 अगस्त 2022 - 08:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: RTO officer, EOW, Raid, santoshpal Singh

Courtesy: Indiatv

 Income Tax Department

फोटो: ABP

आयकर विभाग ने की तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के यहां रेड

आयकर विभाग ने तमिल फिल्म निर्माता जी एन अंबू चेझियां के आवासीय परिसर पर अगस्त सात को रेड की है। इस रेड में विभाग की टीम को 200 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ मिली है। टीम को 26 करोड़ रुपये की अघोषित नगदी भी मिली है। आयकर विभाग ने सभी चीजें जब्त कर ली है। आयकर विभाग की टीम ने तीन करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों को भी जब्त कर लिया है।

रवि, 07 अगस्त 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: Income Tax, Income Tax Department, Tax Raid, Raid

Courtesy: Zee News

Enforcement Directorate

फोटो: Zee News

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मारा अखबार के ऑफिस पर छापा


प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले की जांच करते हुए नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापेमारी की है। निदेशालय ने अखबार के दफ्तर समेत कई जगहों पर छापेमारी की है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीन दिनों की पूछताछ में 100 से अधिक प्रश्न पूछे थे। इसे पहले जून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी 50 घंटों तक पूछताछ हुई थी।  

मंगल, 02 अगस्त 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Rahul Gandhi, Enforcement Directorate, Raid, Sonia Gandhi

Courtesy: ndtv

CBI

फोटो: Navbharat Times

सीबीआई और आईटी ने एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के घर की छापेमारी

इनकम टैक्स और सीबीआई ने जुलाई सात की शाम से एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के नोएडा सेक्टर 19 स्थित घर पर रेड की है। इस छापेमारी में अबतक दो करोड़ रुपये से अधिक का कैश जब्त हो चुका है। कैश की गिनती के लिए टीम ने मशीनें मंगाई है। इनकम टैक्स की टीम ने कैश के संबंध में जरुरी दस्तावेज भी मांग है। दोनों टीमों ने ये छापेमारी एक पुराने मामले में की है।

शनि, 09 जुलाई 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Nbcc, CBI, Raid, IT raid

Courtesy: NDTV

Karti Chidambaram

फ़ोटो: India Today

पूर्व वित्त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर सीबीआई की रेड

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस के नेता कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर आज मंगलवार को सीबीआई ने छापे मारे हैं। आरोप है कि कार्ति चितंबरम ने एक प्रोजेक्ट के लिए चीनी वर्कर्स को वीजा दिलाने के लिए 50 लाख रुपये की घूस ली। छापेमारी पर कार्ति चिदंबरम का ट्वीट भी आया है। उन्होंने लिखा कि मैं गिनती भूल गया हूं कि ऐसा कितनी बार हुआ है। यह एक रिकॉर्ड बनेगा।

मंगल, 17 मई 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Karti Chidambaram, P chidambaram, Raid, CBI

Courtesy: News18

Delhi Four Policemen Gets Injured

फोटो: Times Now News

'ड्रग तस्कर' को पकड़ने के प्रयास में छापेमारी के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल: दिल्ली

पश्चिमी जिले के इंद्रपुरी में जनवरी एक की सुबह एक ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए छापेमारी के दौरान चार पुलिस अधिकारी घायल हो गए। दो अन्य लोगों, जिनमें से एक की पहचान पुलिस ने एक अपराधी के रूप में की थी, को भी गोली मार दी गई। डीसीपी (बाहरी-उत्तरी जिला) बृजेंद्र कुमार यादव के अनुसार, घटना सुबह 8.30 बजे हुई, जब धर्मवीर को गिरफ्तार करने के लिए नशीले पदार्थों की एक टीम इंद्रपुरी पहुंची और उसके घर पर छापा मारा। 

रवि, 02 जनवरी 2022 - 03:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: policemen, Injured, Raid, drug smuggler

Courtesy: Amar Ujala News