फोटो: wallpapercave
अगले सात दिन 6 घंटे बंद रहेगा यात्री रिजर्वेशन सिस्टम, ठप रहेगी सेवायें
रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली को अपडेट करने जा रहा है । अगले 7 दिनों तक रिजर्वेशन सिस्टम रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेगा। PRS सिस्टम में बदलाव नवंबर 14 और 15 की मध्य रात्रि से शुरू होकर नवंबर 20 और 21 मध्य रात्रि तक जारी रहेगा। यात्री रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक रिजर्वेशन और तुरंत बुकिंग नहीं करा पाएंगे। टिकट रद्द कराने और इंक्वायरी सेवाओं सहित कई और सुविधाएं भी बंद रहेगी।
Tags: Indian Railway, railway information, Update
Courtesy: Amar Ujala News