फोटो: Latestly
Mumbai Crime: मुंबई के गर्ल्स हॉस्टल में रेप के बाद युवती की हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला आरोपी चौकीदार का शव
मुंबई के चर्चगेट इलाके में 6 जून को डबल मर्डर का मामला सामने आया है। चर्चगेट स्थित गर्ल्स हॉस्टल में एक युवती से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है। वहीं, गर्ल्स हॉस्टल में हत्या के आरोपी चौकीदार की भी लाश मिली है। मृतक लड़की की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। मरीन ड्राइव पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। छात्रा अकोला के रहने वाले गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रहती थी।
Tags: Mumbai, Girls Hostel, Murdered, rape, Railway Track, watch man
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
लॉकडाउन में ढील मिलते ही इंसानो के साथ बाघ भी रेलवे ट्रैक पर आया नज़र
भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने ट्विटर पर बाघ का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो बाघ जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पर सैर करता दिख रहा है। रेलवे ट्रेक पर बाघ को घूमते देख लोगों के होश उड़ गए। जिस जगह पर बाघ घूम रहा है, वहां आस पास लोग भी दिख रहे हैं। गाड़ियां भी खड़ी हैं, जिसे देखकर लगता है कि ये ट्रैक किसी रिहायशी इलाके के पास ही बना है।
Tags: Railway Track, Leopard, IFS, Urban Areas
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Network Rail
झारखंड: माओवादियों ने उड़ाया चाईबासा में रेलवे ट्रैक
झारखंड के चाईबासा में किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से माओवादी नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को उखाड़ दिया है जिससे मुम्बई से हावड़ा की रेलवे लाइन सीधे तौर पर बाधित हो गई है। जानकारी के अनुसार इस घटना को अप्रैल 25 की तड़के सुबह ढाई बजे लोटापहाड़ सोनुवा के बीच हावड़ा- मुंबई मेन रेल रूट पर अंजाम दिया है। हालांकि ट्रैक खाली होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
Tags: Maoists, naxals, Railway Track
Courtesy: Outlook Hindi News