फोटो: India TV News
मदुरै ट्रेन अग्निकांड की वैधानिक जांच करेंगे रेलवे सुरक्षा आयुक्त
दक्षिणी रेलवे ने अगस्त 26 को घोषणा करते हुए कहा कि मदुरै में एक रेलवे कोच में लगी आग के संबंध में 27 अगस्त को वैधानिक जांच की जाएगी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। ए एम चौधरी, रेलवे सुरक्षा आयुक्त, दक्षिणी सर्कल, बेंगलुरु, रविवार को डीआरएम के कॉन्फ्रेंस हॉल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर, मदुरै में पूछताछ करेंगे। दक्षिणी रेलवे ने कहा कि कोच के अंदर "अवैध रूप से" ले जाया गया एक गैस सिलेंडर आग का कारण बना।
Tags: Tamilnadu, chennai madurai train fire, railway, safety commissioner
Courtesy: The Print
फोटो: India TV
स्वतंत्रता दिवस तक निलंबित रहेगी भारतीय रेलवे की पार्सल सेवा
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनज़र भारतीय रेलवे की एक जरूरी सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने 12 अगस्त से 15 अगस्त तक दिल्ली क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पार्सल सेवा निलंबित कर दी है। यानी अगर आपको अपनी बाइक, स्कूटर या कोई अन्य सामान रेल पार्सल से दिल्ली भेजना है तो तीन से चार दिन तक इंतजार करें। हालाँकि, पंजीकृत पत्रिकाओं और पत्रों के लिए यह सुविधा जारी रहेगी।
Tags: railway, suspends, parcel service, all stations of delhi, 15-august
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Latestly
मुंबई से गोवा के बीच जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई-गोवाड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 3 जून को होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों के लिए नियमित सेवाएं 4 जून से शुरू होंगी। इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस तेजस एक्सप्रेस की तुलना में दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को कम से कम 45 मिनट कम कर देगी। यह मुंबई की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। आधिकारिक घोषणा होने के बाद रेलवे द्वारा ट्रेनों के स्टॉप और समय को अपडेट… read-more
Tags: railway, mumbai goa, Vande Bharat Express
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Buisness Standard
महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे मोदी सरकार के सबसे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में ला सकते हैं तेजी
महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे मोदी सरकार के सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजी लाने की सोच रहे हैं। अब बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलने की पूरी संभावना है जो कि अपने ओरिजिलन टाइमलाइन से करीब 4 साल पीछे चल रही है। अब चूंकि राज्य में एक बार फिर भाजपा के सहयोग से एकनाथ शिंदे की सरकार है, तो संभावना है कि जल्द ही बुलेट ट्रेन के लिए अधिग्रहण के काम में रफ्तार आ सकती है।
Tags: bullet train, Mumbai, Ahmedabaad, Shinde, railway
Courtesy: News18
फ़ोटो: India Today
ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज, जाने पूरा मामला
ट्रेन में 20 रुपये की चाय खरीदने पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना पड़ा रहा है। मामला दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का है जहाँ एक शख्स ने सोशल मीडिया पर उस चाय का बिल शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है। रेलवे ने कहा कि कोई यात्री राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाते वक्त मील बुक नहीं करता तो सफर के दौरान चाय-कॉफी या भोजन मंगवाने पर 50 रुपये बतौर सर्विस चार्ज चुकाने पड़ते हैं।
Tags: train, railway, Rajdhani, Shatabdi, bill, Service Tax
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: ABP News
केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के तहत सेना में 4 साल सेवा देने के बाद रेलवे में रोजगार देने पर कर रही विचार
केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के तहत सेना में 4 साल सेवा देने के बाद रेलवे में रोजगार देने के लिए विचार कर रही है। सेना में 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को रेलवे स्टेशनों पर ही काम मिल सकता है। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। इस योजना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुहर लगनी बाकी है। सरकार का कहना है कि अग्निवीरों को सेना से आने के बाद स्वरोजगार शुरू करने और नया रोजगार देने में सरकार पूरी सहायता करेगी।
Tags: Agneepath, Employment, railway, Center
Courtesy: News18
फ़ोटो: Mint
रेलवे ने अपने कर्मचारियों का वेतन में की 14 फीसदी की बढ़ोतरी
रेलवे ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 14 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही थी, जिसके कारण इनका डीए सीधा 14 फीसदी बढ़ाया गया है। इन कर्मचारियों को बढ़े डीए का पैसा जल्द सैलरी में मिलेगा। साथ ही 10 महीने के डीए एरियर का पैसा भी सैलरी में आएगा। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल कर्मचारियों को डबल फायदा होने वाला है। पहला डीए बढ़ गया है और दूसरा एरियर भी मिलेगा।
Tags: railway, DA, Arier, employees
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Voicendata
PM-WANI को किया 100 रेलवे स्टेशनों पर किया गया लॉन्च, वाईफ़ाई सेवा में होगी आसानी
रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है। इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है। यह सभी साइलो वाई-फाई नेटवर्क को आसानी से उपयोग करने और जनता के लिए ब्रॉडबैंड उपयोग को बढ़ाने के लिए जोड़ता है। इस वाई-फाई नेटवर्क का एक्सेस करने के लिए वर्तमान में 'Wi-DOT' नामक एंड्रॉइड मोबाइल आधारित ऐप का उपयोग किया जा सकता है।
Tags: railway, Rail tel, wifi, wi dot
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Hindustan
रेलवे में कई पदों पर नहीं निकलेंगी नियुक्तियां, आउटसोर्सिंग से होगा कार्य
रेलवे ने कई पदों पर नियुक्ति न निकालने का फैसला लिया है। भारतीय रेलवे में आउटसोर्सिंग के चलते सहायक कुक, बिल पोस्टर, टाइपिस्ट, माली, दफ्तरी, बढ़ई, खलासी व पेंटर जैसे पदों को अब समाप्त कर दिया जाएगा। आने वाले समय में अब कभी भी रेलवे में इन पदों पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी। रेलवे ने बढ़ते खर्चे को ध्यान में रख कर ये फैसला लिया है। हालांकि, जिन कार्यस्थलों पर कर्मचारियों की आवश्यकता है, वहां आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य करवाए जाएंगे।
Tags: Unempoyment, railway, Outsourcing
Courtesy: India Tv