Indian Railway

फोटो: Twitter

होली 2023: त्योहार के दौरान 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चलाएगा रेलवे

होली के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चलाने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने मार्च 6 को कहा, ये विशेष ट्रेनें देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा। "होली के इस चल रहे त्यौहार के मौसम में, रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए, भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चला रहा है।

मंगल, 07 मार्च 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: holi 2023, RAILWAYS, 491 trips, 196 special trains, during festival

Courtesy: News 18

Vande Bharat

फोटो: Punjab Kesari

मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगा रेलवे

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को सूचित करते हुए कहा कि जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर एक वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। दावखरे ने एक विज्ञप्ति में कहा, मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। दानवे ने कहा, यह एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर हाल ही में शुरू की गई ट्रेनों की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच संचालित की… read-more

शनि, 04 मार्च 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, Vande Bharat Express, high speed train, mumbai to goa

Courtesy: Zeebiz

Railways

फोटो: India TV News

उत्तर प्रदेश को मिलेगा रेलवे को आवंटित आधुनिकीकरण निधि का उच्चतम हिस्सा

केंद्रीय बजट 2023-24 में रेलवे को आवंटित 2.4 लाख करोड़ रुपये में से उत्तर प्रदेश को 17,507 करोड़ रुपये मिले है। केंद्र ने इस बार रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है। इसमें 75,000 करोड़ रुपए नई योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। 2013-14 में रेलवे के हिस्से में 28,174 करोड़ रुपए आए थे। इसके बाद 2022-23 में 1,59,100 करोड़ रुपये और अब इस वित्त वर्ष 2023-24 में 2,40,000 करोड़ रुपये मिले हैं। 

रवि, 05 फ़रवरी 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: budget 2023, Uttar Pradesh, modernisation funds, allocated, RAILWAYS

Courtesy: Zee Biz

Bharat Gaurav Train

फोटो: India TV News

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत भारत गौरव एसी टूरिस्ट ट्रेन 'गरवी गुजरात' शुरू करेगा रेलवे

भारतीय रेलवे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है। गरवी गुजरात टूर ट्रेन फरवरी 28 को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन यात्रा को जीवंत गुजरात की विरासत को प्रदर्शित करने के लिए सरकार की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" योजना की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। पर्यटक इस पर्यटक ट्रेन में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे… read-more

रवि, 05 फ़रवरी 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, garvi gujarat ac tourist train, shrestha bharat scheme

Courtesy: CNBCTV 18

Elephants

फोटो: Treehugger

अब हाथियों को बचाने की कवायद में जुटी मोदी सरकार

केंद्र सरकार अब देश में मौजूद हाथियों को सुरक्षित रखने में जुट गई है। इस दिशा में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 'एलिफेंट्स प्रोजेक्ट' को शुरू किया है। इस दिशा में पर्यावरण मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने भी बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 1800 किमोलीटर रेलवे ट्रैक के संवेदनशील बिंदुओ की पहचान की है, जहां हाथियों के साथ अधिकतर घटनाएं होती है। यहां ऐसे उपाय किए जाएंगे ताकि हाथियों को नुकसान ना पहुंचे।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: Elephants, RAILWAYS, Environment Ministry, Modi Government

Courtesy: Zee News

indian railway

फोटो: DNA India

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, 91000 रुपये हो सकती है सैलरी

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक छात्र रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती प्रकिया के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर चार रखी गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 16 पदों को भरा जाना है। आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आवेदनकर्ताओं को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान भी करना होगा।

शनि, 10 सितंबर 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: recruitment, Indian Railways, RAILWAYS

Courtesy: News 18 Hindi

Vande Bharat

फोटो: Wikimedia

पूरा हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा स्पीड ट्रायल

देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन ने अपना दूसरा स्पीड ट्रायल सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्वीट किया, "तीसरी वंदे भारत का दूसरा स्पीड ट्रायल गुरुवार को किया गया" अगस्त 25 को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल RDSO ने कोटा-नागड़ा सेक्शन में किया। ट्रायल में ट्रेन को 120, 130, 150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। बता दें कि अगस्त 19 को भी ट्रेन का ऐसा ही एक ट्रायल… read-more

शनि, 27 अगस्त 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, Vande Bharat Express, second speed trail, Ashwini Vaishnaw

Courtesy: Zeebiz

Vande Bharat

फोटो: Jansatta

रेलवे ने पंजाब में शुरू किया तीसरी वंदे भारत ट्रेन का गति परीक्षण

भारतीय रेलवे ने पंजाब के न्यू मोरिंडा और सनेहवाल स्टेशनों के बीच तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के गति परीक्षण शुरू कर दिए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का परीक्षण 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया जा रहा है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा डिजाइन, विकसित और निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के तीसरे रेक का… read-more

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, starts, speed trials, third vande bharat train, Punjab

Courtesy: One India

Indian Railways

फोटो: Paliwalwani

रेलवे ने रद्द की 149 ट्रेनें, कई हैं कारण

भारतीय रेलवे ने जुलाई 26 को अलग अलग कारणों से कुल 146 ट्रेनों को रद्द और 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल भी किया है। रेलवे ने 34 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। ऐसे में रेलवे ने अपील की है कि यात्री अपने गंतव्य पर निकलने से पहले रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट देखें। लिस्ट ना देखना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। रद्द की गई ट्रेनों में एक्सप्रेस, मेल और प्रीमियम ट्रेनें शामिल है।
 

मंगल, 26 जुलाई 2022 - 01:45 PM / by रितिका

Tags: Indian Railways, RAILWAYS, Trains reschedule

Courtesy: ABP Live

IRCTC

फोटो: Khabri Club

आईआरसीटीसी ने इन ट्रेनों में भोजन के लिए शुरू की क्यूआर कोड भुगतान की शुरुआत

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ट्रेनों में क्यूआर कोड भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य निर्धारण की प्रथा को दूर करने के लिए यह पहल की गई है। आईआरसीटीसी द्वारा शुरुआत संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से की गई है। धीरे-धीरे इस व्यवस्था को सभी ट्रेनों में लागू कर दिया जायेगा। इस सुविधा से यात्रियों को ओवर चार्जिंग से राहत मिल सकेगी।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, IRCTC, introduces, qr-code payment, food

Courtesy: Amar Ujala News