Mizoram

फोटो: Punjab Kesari

मिजोरम पुल हादसा: रेलवे ने जांच के लिए किया चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन

रेल मंत्रालय ने मिजोरम के आइजोल जिले में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढहने के कारण की जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार, समिति गठन की तारीख से एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। आदेश में कहा गया है, समिति के चार सदस्य आरडीएसओ के बीपी अवस्थी, आईआईटी दिल्ली के डॉ दीप्ति रंजन साहू, आईआरआईसीएएन के शरद कुमार अग्रवाल और एनएफ रेलवे के मुख्य ब्रिज इंजीनियर संदीप शर्मा हैं।

शुक्र, 25 अगस्त 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mizoram, Bridge Collapse, RAILWAYS, high level committee, investigation

Courtesy: India TV News

Ashwini Vaishnaw

फोटो: India TV News

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अगस्त दो को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय कर रहा है। उन्होंने कहा कि 866 रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी सिस्टम लगाए हैं। रेल मंत्री ने लोकसभा को यह भी बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के पास स्थित रेलवे स्टेशनों पर विशेष रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती सहित विशेष व्यवस्था की गई है। 

गुरु, 03 अगस्त 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, ensure, passengers security, Ashwini Vaishnaw

Courtesy: Jagran News

Vande Bharat

फोटो: Inextlive

वंदे भारत ट्रेनों में जल्द मिलेंगे स्लीपर कोच, रेलवे ने की संभावित लॉन्च समय की घोषणा

बहुत जल्द आप वन्दे भारत एक्सप्रेस में लेट कर आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने जुलाई 25 को घोषणा करते हुए कहा कि, वो जल्द ही यात्रियों के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच जोड़ने की तैयारी कर रहा है। रेलवे के मुताबिक जून साल 2025 से वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण शुरू होजायेगा। सूत्रों के मुताबिक साल 2025 के अंत तक या 2026 में स्लीपर कोच वाली ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी।

बुध, 26 जुलाई 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: vande bharat trains, sleeper coaches, RAILWAYS, announces

Courtesy: India TV

IRCTC

फोटो: India TV News

आईआरसीटीसी की टिकट सेवा बंद, रेलवे ने ग्राहकों के लिए खोली वैकल्पिक विंडो

आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन) के तकनीकी कारणों से बंद होने की सूचना मिलने के बाद आज सुबह यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तकनीकी कारणों से सुबह से आईआरसीटीसी की साइट और ऐप पर टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। क्रिस की तकनीकी टीम इस समस्या का समाधान कर रही है। हालांकि, वैकल्पिक रूप से, टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेज़ॅन, मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम… read-more

मंगल, 25 जुलाई 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: IRCTC, ticketing service down, RAILWAYS, opens alternative windows

Courtesy: Latestly News

Railway

फोटो: Navodaya Times

रेलवे एसी चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में करेगा 25 प्रतिशत तक की कटौती

रेलवे बोर्ड द्वारा एक आदेश के मुताबिक, वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास और अनुभूति और विस्टाडोम कोच वाले किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी। किराया परिवहन के प्रतिस्पर्धी साधनों पर भी निर्भर करेगा। आवास के उपयोग को अनुकूलित करने की दृष्टि से, रेल मंत्रालय ने एसी सीटों वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजनाएं शुरू करने के लिए रेलवे जोन के प्रमुख मुख्य… read-more

शनि, 08 जुलाई 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, sash fares, ac chair car, executive classes, 25 percent, Vande Bharat

Courtesy: Jagran News

Odisha Train Tragedy

फोटो: India TV News

ओडिशा ट्रेन त्रासदी: रेलवे ने दिया सिग्नलिंग संपत्तियों को डबल लॉक करने का आदेश

बालासोर ट्रेन हादसे के कुछ दिनों बाद रेलवे बोर्ड ने अपनी सभी सिग्नलिंग संपत्तियों के लिए डबल-लॉकिंग व्यवस्था का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा, बोर्ड ने रखरखाव के काम के बाद ट्रेन की आवाजाही शुरू करने के लिए प्रोटोकॉल को मजबूत करने के निर्देश भी जारी किए। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नियंत्रण तंत्र, रिले हट हाउसिंग सिग्नलिंग और लेवल-क्रॉसिंग के दूरसंचार उपकरण, और पॉइंट और ट्रैक सर्किट सिग्नल के साथ सभी रिले रूम के लिए डबल-लॉकिंग व्यवस्था का आदेश दिया… read-more

रवि, 11 जून 2023 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: odisha train tragedy, RAILWAYS, Orders, double locking, signalling assets

Courtesy: ABP Live

Indian Railway

फोटो: Twitter

होली 2023: त्योहार के दौरान 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चलाएगा रेलवे

होली के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चलाने की योजना बनाई है। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने मार्च 6 को कहा, ये विशेष ट्रेनें देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा। "होली के इस चल रहे त्यौहार के मौसम में, रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए, भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चला रहा है।

मंगल, 07 मार्च 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: holi 2023, RAILWAYS, 491 trips, 196 special trains, during festival

Courtesy: News 18

Vande Bharat

फोटो: Punjab Kesari

मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगा रेलवे

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को सूचित करते हुए कहा कि जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर एक वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। दावखरे ने एक विज्ञप्ति में कहा, मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। दानवे ने कहा, यह एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर हाल ही में शुरू की गई ट्रेनों की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच संचालित की… read-more

शनि, 04 मार्च 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, Vande Bharat Express, high speed train, mumbai to goa

Courtesy: Zeebiz

Railways

फोटो: India TV News

उत्तर प्रदेश को मिलेगा रेलवे को आवंटित आधुनिकीकरण निधि का उच्चतम हिस्सा

केंद्रीय बजट 2023-24 में रेलवे को आवंटित 2.4 लाख करोड़ रुपये में से उत्तर प्रदेश को 17,507 करोड़ रुपये मिले है। केंद्र ने इस बार रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है। इसमें 75,000 करोड़ रुपए नई योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। 2013-14 में रेलवे के हिस्से में 28,174 करोड़ रुपए आए थे। इसके बाद 2022-23 में 1,59,100 करोड़ रुपये और अब इस वित्त वर्ष 2023-24 में 2,40,000 करोड़ रुपये मिले हैं। 

रवि, 05 फ़रवरी 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: budget 2023, Uttar Pradesh, modernisation funds, allocated, RAILWAYS

Courtesy: Zee Biz

Bharat Gaurav Train

फोटो: India TV News

'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत भारत गौरव एसी टूरिस्ट ट्रेन 'गरवी गुजरात' शुरू करेगा रेलवे

भारतीय रेलवे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है। गरवी गुजरात टूर ट्रेन फरवरी 28 को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन यात्रा को जीवंत गुजरात की विरासत को प्रदर्शित करने के लिए सरकार की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" योजना की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। पर्यटक इस पर्यटक ट्रेन में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे… read-more

रवि, 05 फ़रवरी 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, garvi gujarat ac tourist train, shrestha bharat scheme

Courtesy: CNBCTV 18