फोटो: India Water Portal.org
‘रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम’ के जरिये हर साल बचा रहें 25 लाख लीटर बारिश का पानी
हरियाणा के 32 वर्षीय सरपंच सत्यदेव गौतम ने भिडूकी ग्राम पंचायत में चार अलग-अलग स्थानों पर ‘रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम' बनाकर एक नया मिसाल कायम की है। इस सिस्टम से हर साल 25 लाख लीटर बारिश के पानी की बचत होने के साथ ही लगभग 18 हजार की आबादी वाले इस गाँव में अब लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पहल की सराहना की है।
Tags: Haryana, Bhiduki Panchayat, rain water, harvesting, PM Modi
Courtesy: The Better India News
फ़ोटो: Twitter
"Catch the rain" अभियान चलाएगी भारत सरकार, बढ़ेगा जमीनी जलस्तर
मानसून सीज़न भारत में करीब चार महीने तक रहता है जिसमें साल भर की करीब 80 फीसदी बारिश हो जाती है। बारिश के पानी को बेकार जाने देने की बजाय संग्रह करके रखने के लिए भारत सरकार अप्रैल से जून के बीच जागरूकता अभियान "कैच द रेन" चालू करेगी। इस अभियान के तहत बारिश के पानी को छत से नीचे एक टंकी में जमा किया जाएगा व जरूरत अनुसार इस्तमाल में लाया जाएगा। वर्षाजल संग्रहण को हर भवन के लिए अनिवार्य बनाने वाला तमिलनाडु देश का पहला राज्य बना है।
Tags: rain water, Save Water, Central Government, Indian Monsoon
Courtesy: Jagran News