Mahim-beach

फोटो: Latestly

राज ठाकरे की चेतावनी के बाद तोड़ी गई माहिम के पास मुंबई की 'अवैध दरगाह'

शिवाजी पार्क में एक रैली में मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा दिखाए गए एक वीडियो के ठीक एक दिन बाद माहिम समुद्र तट के पास अवैध रूप से निर्मित समुद्री तट 'दरगाह' को ध्वस्त कर दिया गया। दरगाह को गिराने का आदेश रेजिडेंट कलेक्टर, मुंबई ने दिया था। आज सुबह आठ बजे से कम से कम छह अधिकारी दरगाह पहुंचे थे। कई मजदूरों और एक जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलाया गया। 

गुरु, 23 मार्च 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Mumbai, illegal dargah, near mahim, Raj Thackeray, Maharashtra

Courtesy: News 18

Aadipurush

फ़ोटो: koimoi

राज ठाकरे की पार्टी ने किया फिल्म "आदिपुरुष" का समर्थन, कहा - निर्देशक को होनी चाहिए आज़ादी

अपने टीजर लॉन्च के बाद ही हिंदू संगठनों के निशाने पर आई सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म "आदिपुरुष" को अब एक हिंदूवादी पार्टी का समर्थन मिल गया है। दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने फिल्म को अपना समर्थन दिया है और निर्देशक ओम राउत को हिंदूवादी बताया है। वहीं, पार्टी नेता अमेया खोपकर ने कहा है कि सिर्फ टीज़र देखने के बाद और अपनी गंदी राजनीति के लिए, आप इस फिल्म को रोक रहे हैं।

रवि, 09 अक्टूबर 2022 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: aadipurush, MNS, hinduvadi, Raj Thackeray

Courtesy: News18hindi

Raj Thackeray

फोटो: Zee News

राज ठाकरे के जन्मदिन पर हुई पेट्रोल की बिक्री, ये रहा कारण

पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के जून 14 को मनाए गए जन्मदिन के अवसर पर औरंगाबाद की जनता को शानदार उपहार मिला है। इस मौके पर यहां की जनता को 54 रुपये लीटर पेट्रोल दिया गया। स्थानीय एमएनएस इकाई ने पंप मालिक को बकाया राशि का भुगतान किया। सस्ता पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर एक किलोमीटर लंबी लाइन भी लगी रही।

बुध, 15 जून 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: MNS, MNS workers, Raj Thackeray, Petrol

Courtesy: News 18 Hindi

MNS Chief Raj Thackeray Admitted

फोटो: India TV News

अस्पताल में भर्ती हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे मुंबई के लीलावती

पार्टी के एक नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे को मई 31 को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उनके कूल्हे की सर्जरी होगी। इस महीने की शुरुआत में, 53 वर्षीय ठाकरे ने कहा था कि उनके घुटने और पीठ की समस्याओं के लिए उनकी सर्जरी होगी। ठाकरे हाल ही में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम देने के बाद चर्चा में बने हुए हैं। 

मंगल, 31 मई 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: mns chief, Raj Thackeray, Admitted, surgery

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Raj Thackeray

फ़ोटो: Aajtak

राज ठाकरे की पीएम मोदी से अपील - देश में जल्द लागू हो यूनिफॉर्म सिविल कोड

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मई 22 को पुणे में हुई रैली में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष अपील की है। ठाकरे ने कहा, " मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता लाए, जनसंख्या नियंत्रण पर भी कानून लाए और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए।'' बता दें कि ठाकरे ने हाल ही में अपने अयोध्या दौरे को भी रद्द करने का एलान किया था।

रवि, 22 मई 2022 - 05:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Raj Thackeray, uniform civil code, PM Modi

Courtesy: Live hindustan

Raj Thackeray

फ़ोटो: Ndtv

राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा किया स्थगित

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने जून 5 का अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया है। इस बात की जानकारी ठाकरे ने ट्वीट कर दी है। सूत्रों की मानें तो ठाकरे के पैर में चोट है जिसकी जल्द ही सर्जरी हो सकती है। इस कारण  उनका दौरा रद्द हुआ है। हालांकि ठाकरे ने ट्वीट में कहा है कि वो अयोध्या दौरे को रद्द कर रहे है। दौरे को लेकर मई 22 को होने… read-more

शुक्र, 20 मई 2022 - 03:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Raj Thackeray, Ayodhya, Tweets

Courtesy: Indiatv

Raj Thackeray

फोटो: Enavabharat

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रद्द किया 5 जून का अयोध्या दौरा

मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्वास्थ्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। ठाकरे जून 5 को अयोध्या जाने वाले थे। ठाकरे पिछले कुछ दिनों में पुणे के दौरे पर थे, जहां से वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मुंबई लौट आए। अयोध्या में ठाकरे के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। संतों और महंतों ने अयोध्या में रोड शो किया था और उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए ठाकरे से माफी की मांग की… read-more

शुक्र, 20 मई 2022 - 12:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Ayodhya, mns chief, Raj Thackeray, Visit, Canceled

Courtesy: News 18

Raj Thackeray

फ़ोटो: JKnews24×7

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी के दो सांसद

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एलान किया था कि वो रामलला के दर्शन करने अयोध्या जायेंगे जिसपर भाजपा के दो सांसदों ने ही अलग बयान दिए हैं। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण का कहना है कि जब तक ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे तब तक शरण उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं देंगे। सांसद लल्लू सिंह ने कहा है कि राज ठाकरे पर भगवान हनुमान की कृपा हुई है,इसलिए वो प्रभु श्रीराम की शरण में आ रहे हैं।

गुरु, 12 मई 2022 - 02:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ayodhya, Raj Thackeray, BJP leaders

Courtesy: Zeenews

Raj Thackeray and Brijbhushan sharan

फ़ोटो: live hindustan

उत्तर भारतीयों से पहले माफ़ी मांगे राज ठाकरे, नहीं तो अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा - बीजेपी सांसद

यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगने को कहा है। शरण ने ट्वीट कर लिखा -"उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे।" वहीं,उन्होंने सीएम योगी से भी ठाकरे से ना मिलने की अपील की है।

गुरु, 05 मई 2022 - 08:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Brijbhushan sharan, Raj Thackeray, north Indians

Courtesy: Aajtak News

manse worker loudspeaker

फोटो: Latestly

लाउडस्पीकर विवाद के बीच मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच पुलिस ने बीते 24 घंटों में 2300 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। लगभग 7000 से अधिक लोगों को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 1500 मस्जिदों और 1300 मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाए जाने की अनुमति दी है। वहीं लाउडस्पीकर विवाद के बीच कई मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

गुरु, 05 मई 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: MNS, MNS Leader, Raj Thackeray

Courtesy: NDTV News