फोटो: Latestly
चुनाव से पहले मुफ़्त चीज़ें: SC ने केंद्र, राज्यों और चुनाव पैनल से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को करदाताओं के खर्च पर मुफ्त चीज़ें वितरित करने का आरोप लगाने वाली एक जनहित याचिका पर केंद्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों और भारत के चुनाव आयोग से जवाब मांगा। कोर्ट ने जनहित याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक को नोटिस भी जारी किया, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि मतदाताओं को लुभाने के लिए दो राज्य सरकारों द्वारा करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया जाता है।
Tags: Freebies, Supreme Court, responses, Centre, Madhya Pradesh, Rajasthan Government
Courtesy: Jansatta
फोटो: ETV Bharat Images
राजस्थान में छात्रों को "गुड टच, बैड टच" के बारे में सिखाएंगे सरकारी स्कूल
राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के बीच 'असुरक्षित स्पर्श' के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अगस्त 26 को 'सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान' अभियान शुरू किया। अधिकारी ने कहा, 65,000 से अधिक सरकारी स्कूलों के 57 लाख से अधिक छात्रों को 'गुड टच-बैड टच' पर प्रशिक्षण दिया गया। विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा, सभी सरकारी स्कूलों में एक ही दिन सुबह 8 बजे से दोपहर तक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।
Tags: Rajasthan Government, teach students, good touch bad touch
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: India TV News
विधानसभा चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य, राजस्थान सरकार मेगा खेल आयोजन शुरू करेगी
विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान सरकार राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 50 लाख से अधिक लोगों को शामिल करने के उद्देश्य से एक खेल कार्यक्रम शुरू करेगी। अधिकारियों ने कहा, पिछले साल अगस्त में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के पहले संस्करण को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी, जिसमें करीब 30 लाख लोगों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इसकी सफलता पर सवार होकर, सरकार ने खेलों की पहुंच ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक फैलाने का फैसला किया।
Tags: Rajasthan Government, mega sports event, Assembly Polls
Courtesy: IBC24
फोटो: Social News XYZ
गौतम अडानी राजस्थान में करेंगे 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश
राजस्थान में आयोजित हो रहे Invest Rajasthan 2022 Summit उद्योगपति गौतम अडानी ने हिस्सा लिया। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में ये आयोजन हो रहा है। इस दौरान अडानी ने कहा कि वो राज्य में 65,000 करोड़ रुपये के नए निवेश करेंगे। अडानी समूह बिजली क्षेत्र का पहला बड़ा निवेशक है। इस दौरान अडानी ने सीएम अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई योजनाओं की भी सराहना की।
Tags: Gautam Adani, Rajasthan, Rajasthan Government
Courtesy: AajTak News
फोटो: Zoom News
राजस्थान सीएम पद का फैसला करेंगी सोनिया गांधी, मुलाकात के बाद बोले अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर 29 को सोनिया गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने बताया कि वो राजस्थान में मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे या नहीं इसका फैसला अब सोनिया गांधी लेंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हाल में हुए घटना क्रम को लेकर मैंने सोनिया गांधी से माफी मांगी है। अब खुद सोनिया गांधी ही तय करेंगी मैं मुख्यमंत्री पद पर रहूं या नहीं।
Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, ASHOK GEHLOT, Sonia Gandhi
Courtesy: NDTV News
फोटो: Mint
राजस्थान संकट के बीच अशोक गहलोत को मिली क्लीन चीट, तीन नेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई
राजस्थान में उपजे राजनीतिक संकट के बीच पर्यवेक्षकों ने अशोक गहलोत को क्लीन चीट दी है। पर्यवेक्षकों ने रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपी है। रिपोर्ट में सियासी संकट के लिए अशोक गहलोत को जिम्मेदार नहीं माना गया है। पर्यवेक्षकों ने कहा कि जिन नेताओं ने अलग बैठक बुलाई थी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। ये कार्रवाई विधायक शांति धारीवाल, चीफ व्हिप डॉ महेश जोशी, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ हो सकती है।
Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, Political crisis
Courtesy: AajTak News
फोटो: Hindustan Times
राजस्थान में राजनीतिक उथल पुथल के बीच अजय माकन ने जताई विधायकों के खिलाफ नाराजगी
राजस्थान में सियासी उठा पटक के बीच पर्यवेक्षक अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अशोक गहलोत गुट के विधायकों को फटकारते हुए कहा कि बैठकों में बुलाने के बाद भी विधायक वन टू वन बातचीत करने नहीं आए है। उन्होंने कहा हम नाराज विधायकों को बातचीत के लिए बुला रहे है। राजस्थान में हुए बदलावों के बीच पार्टी के कुछ नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है।
Tags: Ajay makan, Congress Party, Rajasthan, Rajasthan Government
Courtesy: Zee News
फोटो: The Economic Times
अशोक गहलोत दे सकते हैं सीएम पद से इस्तीफा
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सितंबर 25 को अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। ऐसे में राजस्थान में नए सीएम के नाम को लेकर भी चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। कयास है कि नया मुख्यमंत्री सचिन पायलट को बनाया जाएगा। उनके अलावा कांग्रेस नेता सीपी जोशी के नाम की भी चर्चा है। दरअसल जयपुर में विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।
Tags: ASHOK GEHLOT, CM Ashok Gehlot, Rajasthan Government, Rajasthan
Courtesy: Zee News
फोटो: Deccan Herald
राजस्थान में आठ रुपए में मिलेगा खाना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की शुरुआत
राजस्थान की जनता को अब मात्र आठ रुपए में खाना मिल सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर 18 को जोधपुर में 512 नई इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ किया है। इस रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को आठ रुपए में दोपहर और रात का खाना उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में राज्य में 385 रसोइया संचालित की जा रही है। बता दें कि इंदिरा रसोई बेहद खास है क्योंकि इसमें सब कार्य पेपरलेस होता है।
Tags: CM Ashok Gehlot, ASHOK GEHLOT, Rajasthan Government
Courtesy: Zee News
फोटो: National Herald
राजस्थान में नौकरियों में 2% आरक्षण ले सकेंगे खिलाड़ी
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को बंपर उपहार देते हुए नौकरियों में दो प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को अब तीन करोड़ रुपये कr इनामी राशि का भुगतान किया जाएगा। राज्य के 229 खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्न नौकरियों का ऐलान किया है। बता दें कि अब राज्य के कोच और खिलाड़ियों को पेंशन का भुगतान भी किया जाएगा।
Tags: Rajasthan, Rajasthan Government, ASHOK GEHLOT, Players
Courtesy: Zee News