drugs

फोटो: Turnbridge

मध्यप्रदेश से राजस्थान जा रहा था घातक ड्रग्स, पुलिस ने किया खुलासा

उदयपुर जिले में मध्यप्रदेश से घातक ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस ने दी है। ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई की जानकारी मिलने पर उदयपुर पुलिस ने अगस्त 27 की रात एमडीएमए ड्रग्स और हथियार बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में पता लगाया कि मध्यप्रदेश से सटे हुए उदयपुर व आसपास के गावों से ड्रग और हथियारों के साथ नकली नोट बनाने का काम भी किया जाता है।

रवि, 28 अगस्त 2022 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan Police, drug, drug racket, MDMA

Courtesy: News 18 Hindi

rajasthan police recruitment

फोटो: The Times of India

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जून 22 के लिए हुई निरस्त, अब जुलाई दो को होगा आयोजन

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़कर जुलाई दो कर दी गई है। इससे पूर्व लिखित परीक्षा का आयोजन जून 22 को किया जाना था। इस संबंध में जून सात को पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। अरितिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ज बिनीता ठाकुर ने कहा कि भर्ती की लिखित परीक्षा को कुछ कारणों ने निरस्त किया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की वेबसाइट देख… read-more

बुध, 08 जून 2022 - 03:20 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Rajasthan Police, recruitment

Courtesy: AajTak News

harsh firing

फोटो: AajTak

शादी में हर्ष फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, दूल्हे समेत 6 गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर जिले में एक शादी में जोधपुर निवासी सुरेश सीगड़ की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। हादसा अप्रैल 10 को हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे के साथ पांच छह लोगों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है। हादसे में दूल्हे समेत तीन लोग घायल हुए, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया गया है। इसके खिलाफ कई धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज है।

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan, Rajasthan Police, Crime, Firing

Courtesy: NDTV News

Rajasthan Police

फोटोः Dainik Jagran

राजस्थान पुलिस में कुल 4438 पदों पर निकली वैकेंसी

राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल जीडी, ड्राइवर, पुलिस टेलीकम्युनिकेशन समेत कुल 4438 पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें आवेदन करने की तारीख नवंबर 10 से दिसंबर 3 तक की दी गई है। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। उपरोक्त जानकारी एवं नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए इसके… read-more

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Rajasthan Police, Police Constable, recruitment, Career Job

Courtesy: tv9 hindi

Bluetooth device slippers

फोटो: Mint

चप्पल में ब्लूटूथ लगा परीक्षा में नकल करने वाले पांच परीक्षार्थी गिरफ्तार: राजस्थान

राजस्थान पुलिस द्वारा सितंबर 26 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) से पहले तीन परीक्षार्थियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल से नकल कराने का की कोशिश आरोप है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग ब्लूटूथ डिवाइस वाली चप्पल के जरिए नकल कराने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने छह लाख रूपयों के ऐवज में परीक्षार्थियों की नकल के लिए ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल का इंतजाम किया था।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Rajasthan Police, ENTRANCE EXAMS, Crime, Education

Courtesy: NDTV news

Election Comission

फोटो: Zee News

भाईयों ने हैक की निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, कई राज्यों की पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान पुलिस ने अगस्त 14 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने वाले दो भाइयों (दीपक मेहता, संजीव मेहता) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, टेमाकार्ड समेत उपकरण मिले हैं। जांच में सामने आया कि इन्होंने तीन महीने पहले से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करके आयोग की बिना अनुमति के जाली तरीके से फर्जी आईडी बनाने का काम कर रहे थे। दोनों आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।

सोम, 16 अगस्त 2021 - 07:20 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan Police, Election Commission, hacking, Crime

Courtesy: NBT News

Theft

फ़ोटो: Hindustan Samachar

जयपुर: चोरी के लिए बनाई 20 फिट लम्बी सुरंग, ले उड़ें 4 क्विंटल चांदी

राजस्थान की राजधानी जयपुर से चोरी का एक अनूठा मामला सामने आया है जहां चोरों ने चोरी के लिए करीब 20 फिट लंबी सुरंग का इस्तेमाल किया। यह चोरी जयपुर के नामी डॉक्टर सुनीत सोनी के घर हुई जहां चोरों ने 20 फिट लम्बी सुरंग के इस्तेमाल से चोरी को अंजाम दिया और बक्सों से करीब 4 क्विंटल चांदी ले उड़ें। जयपुर के एसीपी रायसिंह बेनीवाल के अनुसार करीब 2 दिन पहले जब शिकायतकर्ता अपने घर के बेसमेंट में गए तब वहां उन्हें चांदी नहीं मिली।

सोम, 01 मार्च 2021 - 07:45 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Crime, robbery, Jaipur, Rajasthan Police

Courtesy: Live Hindustan

crime udaipur

फोटो: DAINIK BHASKAR

राजस्थान- विवाहिता ने किया आत्मदाह, ससुराल वालों ने बनाया वीडियो

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक विवाहिता ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया और ससुराल वाले उसकी जान बचाने की जगह वहां खड़े होकर महिला के जलने का वीडियो बनाते रहें। विवाहिता काे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दाे दिन इलाज चलने के बाद भी महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी माैत हाे गई। पीड़िता के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर यह आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है कि वो पहले भी उसको परेशान किया करते थे।

गुरु, 26 नवंबर 2020 - 10:04 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Domestic violence, Rajasthan, Rajasthan Police, Crime

Courtesy: Dainik Bhaskar

child death

फोटो: DAINIK BHASKAR

राजस्थान- कट्टे में मिला रोता बिलखता खून से लथपथ नवजात शिशु

राजस्थान के जयपुर जिले में एक भयानक मामला सामने आया है। जयपुर में कुछ लोगों को सड़क के किनारे खून से लथपथ एक नवजात शिशु  पड़ा हुआ मिला। यह नवजात कट्टे में बंद था। इस बच्चे की नाल भी नहीं कटी थी और कुत्ते कट्टे को घसीट रहे थे। कट्टे के अंदर से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही थीं। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया पर अस्पताल पहुँचने से पहले ही बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया था। कुत्तों ने बच्चे के सिर को नोंच खाया था।

 

 

 

्… read-more

बुध, 18 नवंबर 2020 - 09:33 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Rajasthan Government, Rajasthan Police, child death, Jaipur

Courtesy: dainik bhaskar

fire in house

फोटो: DAINIK BHASKAR

राजस्थान - घर में आग लगने के कारण हुई एक युवक मौत

राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना में नवंबर 17 की सुबह घर के एक कमरे में आग लगने से  एक युवक की मौत हो गई। जिस कमरे में आग लगी वह घर की पहली मंजिल पर था। पड़ोसियों ने परिवार को कमरे में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जब आग लगी तब पूरा परिवार नीचे ही था पर किसी को आग की भनक नहीं लगी। 

मंगल, 17 नवंबर 2020 - 11:47 AM / by सुषमा चौधरी

Tags: Fire, Rajasthan, Rajasthan Police, Death

Courtesy: dainik bhaskar