Rajnath Singh

फोटो: Daink Bhaskar

राजनाथ सिंह ने दी सशस्त्र बलों में अधिकारियों के बराबर महिलाओं के लिए विस्तारित मातृत्व अवकाश को मंजूरी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों में महिला सैनिकों, नाविकों और वायु योद्धाओं के लिए मातृत्व, बाल देखभाल और बाल गोद लेने की छुट्टियों के नियमों को उनके अधिकारी समकक्षों के बराबर बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह निर्णय सशस्त्र बलों में सभी महिलाओं की समावेशी भागीदारी के रक्षामंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है, चाहे उनकी रैंक कुछ भी हो। छुट्टी नियमों के विस्तार से काफी मदद मिलेगी।

रवि, 05 नवंबर 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: armed forces women, maternity, child care, Leaves, Rajnath Singh, approves

Courtesy: One India

Rajnath Singh

फोटो: News On Air

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के एशियाई खेलों 2022 के पदक विजेताओं के लिए की भारी पुरस्कार राशि की घोषणा

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हांग्जो एशियाई खेलों में भारत के पदक विजेताओं की कड़ी मेहनत को स्वीकार करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार, रक्षा मंत्रालय स्वर्ण पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 15 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले एथलीटों को 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित करेगा।

बुध, 18 अक्टूबर 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajnath Singh, announces, prize money, indias asian games 2022

Courtesy: India TV News

Rajnath Singh

फोटो: India TV News

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए मजबूत सशस्त्र बलों की जरूरत है: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1 अक्टूबर को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ मजबूत सशस्त्र बलों की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही यह भी कहा कि तीनों सेनाओं द्वारा वित्तीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता है। सिंह ने दिल्ली छावनी में अपने 276वें वार्षिक दिवस समारोह के दौरान रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) की कई डिजिटल पहलों की शुरुआत करने के बाद यह टिप्पणी की।

सोम, 02 अक्टूबर 2023 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajnath Singh, Defence Minister, stronger armed forces, developed nation

Courtesy: ABP Live

Rajnath Singh

फोटो: Getty Images

राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड में दी 11 राज्यों में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गैर सरकारी संगठनों/निजी स्कूलों/राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 23 सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, अब सैनिक स्कूलों की संख्या 33 से 42 हो गई है। यह पहल कक्षा 6 से शुरू होकर कक्षा-वार क्रमबद्ध तरीके से शुरू हुई। विज्ञप्ति के अनुसार, सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा पूरे देश में स्थित 19 नए सैनिक स्कूलों के साथ एक एमओए पर हस्ताक्षर किए गए।

रवि, 17 सितंबर 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajnath Singh, union defence minister, approves, 23 new sainik schools

Courtesy: Amar Ujala News

Rajnath Singh

फोटो: Getty Images

कल अरुणाचल की नेचिफू सुरंग, अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार (12 सितंबर) को 2941 करोड़ रुपये की लागत से बनी 90 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कल अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारदुआर-तवांग रोड पर 500 मीटर लंबी नेचिफू सुरंग का भी उद्घाटन किया जायेगा। अधिकारियों ने कहा, "यह सुरंग, निर्माणाधीन सेला सुरंग के साथ, रणनीतिक तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों और प्राचीन तवांग आने वाले पर्यटकों दोनों के लिए… read-more

सोम, 11 सितंबर 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajnath Singh, Launch, Arunachal Pradesh, nechiphu tunnel

Courtesy: NPG News

Rajnath Singh

फोटो: Getty Images

आज जैसलमेर से बीजेपी की 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' के तीसरे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे राजनाथ सिंह : राजस्थान

चुनावी राज्य राजस्थान के जैसलमेर जिले से भाजपा की 'परिवर्तन यात्रा' के तीसरे चरण को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे। बीजेपी के मुताबिक, 'परिवर्तन यात्रा' जोधपुर संभाग के 51 विधानसभा क्षेत्रों, नागौर और अजमेर से होकर 18 दिनों में 2,574 किमी की दूरी तय करेगी. यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर में होगा। यात्रा जोधपुर संभाग के छह जिलों - जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही,… read-more

सोम, 04 सितंबर 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajasthan, Rajnath Singh, bjpp arivartan sankalp yatra

Courtesy: India TV News

Rajnath Singh

फोटो: Divya Himachal

रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए दी 7,800 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने 24 अगस्त को लगभग 7,800 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। इसमें Mi-17 V5 हेलीकॉप्टरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की खरीद और स्थापना शामिल है। इन प्रस्तावों को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने मंजूरी दे दी, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। भारतीय वायु सेना के लिए, डीएसी ने 'खरीद' श्रेणी के तहत एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों पर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की खरीद और स्थापना के लिए एओएन प्रदान… read-more

शुक्र, 25 अगस्त 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Defence Ministry, Armed Forces, भारतीय सेना, Rajnath Singh

Courtesy: IBC24

Defence Ministry-

फोटो: India TV News

रक्षा मंत्रालय विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन के लिए दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' आयोजित करेगा

रक्षा मंत्रालय आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय मंथन सत्र का आयोजन करेगा। इस शिविर में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों, घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 19 और 20 जून को 'चिंतन शिविर' के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न विभागों के सामने आने वाले मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

सोम, 19 जून 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Defence Ministry, Chintan Shivir, Rajnath Singh, National Security

Courtesy: Amar Ujala News

Shri Rajnath Singh

फोटो: Wikimedia

राजनाथ सिंह ने 'आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने' के लिए दी 928 रक्षा वस्तुओं के स्वदेशीकरण को मंजूरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 928 लाइन रिप्लेसमेंट यूनिट्स (LRUs), सब-सिस्टम्स, स्पेयर्स और कंपोनेंट्स की चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (PIL) को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य रक्षा उत्पादन में 'आत्मनिर्भरता' (आत्मनिर्भरता) को बढ़ावा देने के सरकार के समग्र उद्देश्य के अनुरूप है। रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि सूची में बताई गई समयसीमा के बाद ही इन्हें भारतीय उद्योग से खरीदा जाएगा।

रवि, 14 मई 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rajnath Singh, approves, 4th positive indigenisation list, 928 defence items

Courtesy: PIB.GOV.IN

Vikrant

फोटो: India TV News

राजनाथ सिंह ने आईएनएस विक्रांत पर किया शीर्ष नौसेना कमांडरों को संबोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मार्च 6 को शीर्ष नौसेना कमांडरों को संबोधित किया और देश के पहले स्वदेशी विमान आईएनएस विक्रांत पर भारत की समुद्री सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा की। यह बैठक हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य तेवर के बीच आयोजित की गई थी। पहली बार कमांडर सम्मेलन गोवा तट से लगभग 40 समुद्री मील की दूरी पर तैरते जहाज में हो रहा है। एडमिरल कुमार ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक अवसर है।"

मंगल, 07 मार्च 2023 - 09:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: naval commanders conference, Rajnath Singh, addresses, INS Vikrant

Courtesy: Navbharat Times