फोटो: Latestly
राज्य सभा ने दी विश्व चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाजों को बधाई
राज्यसभा ने नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने के लिए मुक्केबाजों निकहत ज़रीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घनघस और स्वीटी बूरा को बधाई दी। जगदीप धनखड़ ने आज सदन की बैठक के दौरान कहा, " यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। हमारी महिला मुक्केबाजों ने 15 से 26 मार्च तक नई दिल्ली में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार… read-more
Tags: world boxing championships, gold medalists, congratulates, rajya sabha
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Mahanagar Times
राज्यसभा में भाजपा के नए मुख्य सचेतक नियुक्त हुए लक्ष्मीकांत बाजपेयी
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जुलाई 15 को कि बताया, राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी को सदन में भाजपा का नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बाजपेयी ने हाल ही में सदन से सेवानिवृत्त हुए शिव प्रताप शुक्ला की जगह ली है। बाजपेयी ने चार बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया है। इस बीच, भाजपा ने फिर से पीयूष गोयल को उच्च सदन में… read-more
Tags: Laxmikant bajpai, appointed, bjp new chief whip, rajya sabha
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Oneindia
एक बार फिर राज्यसभा में सदन के नेता बने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया है। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के बाद गोयल को सदन का नेता घोषित किया है। बता दें कि राज्यसभा के अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी गोयल सदन के नेता थे। गोयल से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत राज्यसभा में सदन के नेता के पद पर आसीन थे।
Tags: Union Minister, Piyush Goyal, appointed, rajya sabha
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: NDTV
कांग्रेस ने हरियाणा में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से किया निलंबित
कांग्रेस ने हरियाणा में क्रॉस वोटिंग करने वाले अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस राजस्थान में जहां बीजेपी को पटखनी देने में कामयाब रही है, वहीं हरियाणा में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बिश्नोई को सीडब्ल्यूसी (विशेष आमंत्रित) की सदस्यता से हटाकर पार्टी से निलंबित कर दिया गया। विधानसभा से सदस्यता रद्द कराने के लिए अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जाएगा।
Tags: Congress, rajya sabha, Cross Voting, SUSPEND
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Financial Express
राज्यसभा की सीटों पर मतदान जारी, राजस्थान में कांग्रेस के खाते में जाएंगी तीन सीटें
राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जून 10 को किया जा रहा है। राजस्थान की चार सीटों के लिए भी मतदान जारी है, जिसका नतीजा शाम पांच बजे तक आएगा। कांग्रेस और भाजपा के बीच इस मुकाबले में दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा की जीत तय है। चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के कारण मुकाबला रोचक हो गया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम तीनों सीटें जीत रहे है, कोई परेशानी नहीं है।
Tags: rajya sabha, Rajya Sabha Rlections, Rajasthan, ASHOK GEHLOT
Courtesy: TV9 Hindi
फ़ोटो: The Indian Express
कपिल सिब्बल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, सपा के समर्थन से निर्दलीय जाएंगे राज्यसभा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सिब्बल ने बुधवार को खुलासा किया कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने मई 16 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।" सिब्बल का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
Tags: Kapil Sibbal, Congress, SP, rajya sabha
Courtesy: Hindustan
फोटो: AajTak
बिहार से जेडीयू ने अनिल हेगड़े को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
राज्यसभा में बिहार से अब जेडीयू ने अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाया है। डॉ. महेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन के बाद से ये सीट खाली थी, जिसके बाद हेगड़े के नाम पर मुहर लगी है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने लिखा की डॉ. महेंद्र प्रसाद के निधन के बाद उपचुनाव में जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बना रही है।
Tags: Anil Hegde, JDU, rajya sabha
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Times of India
राज्यसभा चुनावों का हुआ ऐलान, 57 सीटों पर 10 जून को होगा मतदान
राज्यसभा की 57 सीटें खाली होने वाली हैं जिसपर चुनाव जून 10 को कराया जाएगा। इसका ऐलान चुनाव आयोग ने मई 12 को किया है। राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 11, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें खाली होंगी। इस संबंध में चुनाव आयोग मई 24 को अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करने की अंतिम तिथि मई 31 तय की गई है।
Tags: Election Commission, Election Commission Of India, rajya sabha
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
राज्यसभा में आए छह नए सदस्य, अप्रैल चार को ली शपथ
राज्यसभा में छह नव निर्वाचित सदस्यों ने अप्रैल चार को शपथ ली है। नए सदस्यों में असम से पबित्रा मार्गेरिटा और रंगवरा नारजारी, केरल के जेबी माथेर हिशाम, संदोश कुमार और ए. रहीम और नागालैंड से एस. फांगनोन कोन्याक का नाम शामिल है। बता दें कि राज्यसभा की 13 सीटों के चुनाव में भाजपा ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों जिसमें असम, त्रिपुरा और नागालैंड शामिल है में चार सीटों पर कब्जा जमाया है।
Tags: rajya sabha, Rajya Sabha Member, BJP, Oath
Courtesy: News Nation
फोटो: The Economic Times
भाजपा कांग्रेस ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान
भाजपा और कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश से डॉ. सिकंदर कुमार को भाजपा ने राज्यसभा के लिए भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने केरल और जेपी माथेर और असम से रिपुन बोरा को उम्मीदवार बनाया है। राज्य सभा में कई राज्यों की सीटें खाली हो रही है। जानकारी के अनुसार राज्यसभा में छह राज्यों की 13 सीटों के लिए मतदान मार्च 13 को होगा।
Tags: rajya sabha, Elections, Indian National Congress, BJP
Courtesy: AajTak News