Rajya Sabha Elections

फोटो: The Financial Express

राज्यसभा की सीटों पर मतदान जारी, राजस्थान में कांग्रेस के खाते में जाएंगी तीन सीटें

राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जून 10 को किया जा रहा है। राजस्थान की चार सीटों के लिए भी मतदान जारी है, जिसका नतीजा शाम पांच बजे तक आएगा। कांग्रेस और भाजपा के बीच इस मुकाबले में दो सीटों पर कांग्रेस और एक पर भाजपा की जीत तय है। चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के कारण मुकाबला रोचक हो गया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम तीनों सीटें जीत रहे है, कोई परेशानी नहीं है।

शुक्र, 10 जून 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: rajya sabha, Rajya Sabha Rlections, Rajasthan, ASHOK GEHLOT

Courtesy: TV9 Hindi

Kapil Sibbal

फ़ोटो: The Indian Express

कपिल सिब्बल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, सपा के समर्थन से निर्दलीय जाएंगे राज्यसभा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्‍बल ने कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया है। सिब्‍बल ने बुधवार को खुलासा किया कि उन्‍होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने मई 16 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।" सिब्‍बल का इस्‍तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। 

बुध, 25 मई 2022 - 05:16 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kapil Sibbal, Congress, SP, rajya sabha

Courtesy: Hindustan

anil hegde

फोटो: AajTak

बिहार से जेडीयू ने अनिल हेगड़े को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

राज्यसभा में बिहार से अब जेडीयू ने अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाया है। डॉ. महेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन के बाद से ये सीट खाली थी, जिसके बाद हेगड़े के नाम पर मुहर लगी है। इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने लिखा की डॉ. महेंद्र प्रसाद के निधन के बाद उपचुनाव में जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बना रही है। 

सोम, 16 मई 2022 - 05:47 PM / by रितिका

Tags: Anil Hegde, JDU, rajya sabha

Courtesy: NDTV News

election commission

फोटो: The Times of India

राज्यसभा चुनावों का हुआ ऐलान, 57 सीटों पर 10 जून को होगा मतदान

राज्यसभा की 57 सीटें खाली होने वाली हैं जिसपर चुनाव जून 10 को कराया जाएगा। इसका ऐलान चुनाव आयोग ने मई 12 को किया है। राज्यसभा में उत्‍तर प्रदेश से 11, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्‍थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें खाली होंगी। इस संबंध में चुनाव आयोग मई 24 को अधिसूचना जारी करेगा। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करने की अंतिम तिथि मई 31 तय की गई है।

गुरु, 12 मई 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Election Commission, Election Commission Of India, rajya sabha

Courtesy: News 18 Hindi

Rajya Sabha

फोटो: The Economic Times

राज्यसभा में आए छह नए सदस्य, अप्रैल चार को ली शपथ

राज्यसभा में छह नव निर्वाचित सदस्यों ने अप्रैल चार को शपथ ली है। नए सदस्यों में असम से पबित्रा मार्गेरिटा और रंगवरा नारजारी, केरल के जेबी माथेर हिशाम, संदोश कुमार और ए. रहीम और नागालैंड से एस. फांगनोन कोन्याक का नाम शामिल है। बता दें कि राज्यसभा की 13 सीटों के चुनाव में भाजपा ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों जिसमें असम, त्रिपुरा और नागालैंड शामिल है में चार सीटों पर कब्जा जमाया है।

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: rajya sabha, Rajya Sabha Member, BJP, Oath

Courtesy: News Nation

Rajya Sabha

फोटो: The Economic Times

भाजपा कांग्रेस ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान

भाजपा और कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है। हिमाचल प्रदेश से डॉ. सिकंदर कुमार को भाजपा ने राज्यसभा के लिए भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने केरल और जेपी माथेर और असम से रिपुन बोरा को उम्मीदवार बनाया है। राज्य सभा में कई राज्यों की सीटें खाली हो रही है। जानकारी के अनुसार राज्यसभा में छह राज्यों की 13 सीटों के लिए मतदान मार्च 13 को होगा।

शनि, 19 मार्च 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: rajya sabha, Elections, Indian National Congress, BJP

Courtesy: AajTak News

Budget Session Of Parliament

फोटो: India TV News

कोविड प्रतिबंधों के साथ मार्च 14 से फिर से शुरू होगा संसद का बजट सत्र

संसद का बजट सत्र मार्च14 को फिर से शुरू होने वाला है। राज्य सभा को सत्र के दूसरे भाग के दौरान, पूर्व निर्धारित समय की तुलना में 19 घंटे का अतिरिक्त कार्य समय मिलेगा। निर्धारित 19 बैठकों के दौरान सदन की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि पहले भाग के दौरान यह सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। बजट सत्र के दौरान कोविड प्रतिबंध लागू रहेंगे।

शनि, 12 मार्च 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: budget session of parliament, resume, rajya sabha

Courtesy: Aajtak News

rajya sabha

फोटो: ThePrint

राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव

चुनाव आयोग ने मार्च सात को राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान किया है। आयोग ने मार्च 31 को मतदान कराने की घोषणा की है। राज्य सभा में छह राज्यों की सीटें खाली हो रही है, जिसमें पांच सीटें पंजाब से, तीन सीटें केरल से, दो-दो सीटें असम, हिमाचल प्रदेश से है। वहीं त्रिपुरा और नागालैंड से एक एक सीट पर चुनाव होना है। इन सभी राज्यों के नेता सेवानिवृत्त होने वाले है।

सोम, 07 मार्च 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: rajya sabha, Rajya Sabha Member, Election Commission, Election Commission Of India

Courtesy: NDTV News

Nityanand Rai

फोटो: AmarUjala

वर्ष 2018 से 2020 तक 25 हजार लोगों ने बेरोजगारी और दिवालिया होने के कारण की आत्महत्या

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2018 से 2020 के बीच 16 हजार होगों ने दिवालिया होने के कारण आत्महत्या की है। इस दौरान 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में 3548, 2019 में 2851 और 2018 में 2741 लोगों ने बेरोजगारी से परेशान होकर जीवनलीला समाप्त की है। वर्ष 2020 में 5213, 2019 में 5908 और 2018 में 4970 लोगों ने दिवालिया होने के कारण आत्महत्या की।

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 05:45 PM / by रितिका

Tags: jobs unemployment, Unemployment, rajya sabha

Courtesy: Zee News

Electric Vehicle Charging

फोटो: Autocar

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 452 चार्जिंग स्टेशन हो चुके हैं स्थापित

केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने राज्यसभा में जानकारी दी की देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुल 452 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके है। मंत्रालय के अनुसार भारतीय मोटर वाहन अनुसंधान संघ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से बैटरी चार्ज करने वाला चार्जर बनाने पर काम कर रहा है। देशभर में कुल 520 चार्जर स्थापित किए जाने है। फेम इंडिया स्कीम के चरण 2 के तहत चार्जिंग अवसंरचना विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Charging Station, EV Charging Station, rajya sabha, Ministry of Heavy Industries

Courtesy: News 18 Hindi