फोटो: Global Tribune
"रनवे 34" का पोस्टर हुआ जारी, रिलीज डेट भी आई सामने
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अजय देवगन स्टारर फिल्म "रनवे 34" सिनेमाघरों में अप्रैल 29 को दस्तक देगी। खुद अमिताभ बच्चन ने मार्च 12 को इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर के साथ रिलीज डेट की जानकारी दी है। इस फिल्म का पहले नाम मेडे रखा गया था, जिसे बाद में रनवे किया गया। फिल्म में रकुलप्रीत सिंह भी अहम भूमिका निभा रही है। इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है।
Tags: Amitabh Bachchan, Bollywood, ajay devgan, Runway, Rakul Preet Singh
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Indian Express
जुलाई 29 को रिलीज होगी फिल्म 'थैंक गॉड'
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की आगामी फिल्म थैंक गॉड को अगले साल जुलाई 29, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसकी जानकारी टी-सीरीज ने साझा की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक खास मैसेज के साथ आएगी। इस फिल्म को इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है।
Tags: Ajay Devgn, Rakul Preet Singh, siddharth malhotra, Film Thank god
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Youtube
जनवरी 26 को रिलीज़ होगी जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक'
बॉलीवुड में अपने एक्शन स्टंट्स से सबका दिल जीतने वाले एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म अटैक साल 2022 में जनवरी 26 को रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर दी है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलिन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली… read-more
Tags: John Abraham, Rakul Preet Singh, Jacqueline Fernandez, Film Attack
Courtesy: NDTV news
फोटो: The Indian Express
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से ईडी ने की पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह सितंबर तीन को ड्रग्स से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए पहुंची। ईडी ने रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा था। अभिनेत्री को एलएसडी और एमडीएमए नामक नशीले पदार्थों के संबंध में पूछताछ हुई। इससे पहले साल 2017 में ईडी ने एक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस केस में मनी लाउंड्रिंग के सम्बन्ध रकुल प्रीत सिंह का भी नाम आया था। इसके लिए ईडी बहुत बार समन उन्हें भेज चुका है।
Tags: Enforcement Directorate, Rakul Preet Singh, MONEY LAUNDERING, Entertainment
Courtesy: India.Com
फोटो: Yahoo
ED ने भेजा रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती और रवि तेजा को समन
टॉलीवुड के एक्टर राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, चार्मी कौर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह समेत 10 अन्य लोगों को चार साल पुराने ड्रग्स केस में ED ने समन भेजा है। इस समन के जरिये सितंबर 6 को रकुल प्रीत सिंह, सितंबर 8 को राणा दग्गुबाती और सितंबर 9 को रवि तेजा को हैदराबाद में बुलाया गया है। इनके अलावा ED ने आबकारी विभाग के उन लोगो को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जिन्होंने इस केस की जांच की थी।
Tags: Tollywood, Drugs, Rakul Preet Singh, Rana Daggubati
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: Bollywood Hungama
वायरल हुआ आयुष्मान खुराना की फ़िल्म 'डॉक्टर जी' का फर्स्ट लुक
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' के सेट से उनका पहला लुक सामने आया है। इसमें आयुष्मान डॉक्टर के गेटअप में दिख रहे हैं। चश्मे के साथ सफेद जैकेट पहने आयुष्मान ने अपने हाथों में किताबें और स्टेथोस्कोप लिए एक स्टूडेंट लाइफ रिलीव कर रहे हैं। फ़िल्म में आयुष्मान के साथ पहली बार रकुलप्रीत नज़र आएंगी। इस फ़िल्म को अनुभूति कश्यप डायरेक्ट कर रही हैं और जंगली फ़िल्म इसे प्रोड्यूस कर रहा है।
Tags: ayushmann khurana, Rakul Preet Singh, doctor ji, jungli films
Courtesy: Aajtak News