Ramappa Temple

फोटो: Zee News

यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हुआ तेलंगाना का रामप्‍पा मंदिर

तेलंगाना के करीब 800 साल पुराने रामप्पा मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर में शामिल किया है। यूनेस्को ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 13वीं सदी में निर्मित इस मंदिर में मुख्य रूप से भगवान शंकर की पूजा होती है। इसका वास्तु शिल्प अद्भुत है। रामप्पा मंदिर को यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल किए जाने पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। इस मंदिर में एक हजार खंभे हैं। 

सोम, 26 जुलाई 2021 - 07:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Telangana, Ramappa Temple, UNESCO, World

Courtesy: Jagran News