फ़ोटो: Raj express
बड़े दिल वाले रामचरण, आरआरआर की कामयाबी पर यूनिट को दिए सोने के सिक्के
निर्देशक एस राजामौली द्वारा निर्मित फिल्म आरआरआर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुछ ही दिनों में 900 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। इससे खुश फिल्म में लीड एक्टर रामचरण ने फिल्म यूनिट के सभी सदस्यों को सोने के सिक्के भेंट किए हैं। जानकारी ने अनुसार रामचरण ने फिल्म के सभी क्रू मेंबर्स जिसमें कुल 35 लोग शामिल है, उन्हें नाश्ते पर बुलाया और उसके बाद सोने के सिक्के गिफ्ट किए।
Tags: ramcharan, RRR, gold coin
Courtesy: Aajtak
फोटो: Gulf News
"RRR" को IMDb पर मिली 9.2 रेटिंग
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है। फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आई है। इस पीरियड एक्शन ड्रामा "भारतीय सिनेमा का गौरव" के तौर पर देखा जा रहा है। दर्शकों ने फिल्म को माइंड ब्लोइंग बताया है। राम चरण की ये अबतक की बेस्ट पर्फॉर्मेंस बताई जा रही है। फिल्म हर स्तर पर दर्शकों को… read-more
Tags: RRR film Release, RRR, SS RAJAMOULI, JUNIOR NTR, ramcharan
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: News Track English
एसएस राजामौली ने बेचे अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'RRR' के पोस्ट-थिएट्रिकल राइट्स
एसएस राजामौली ने अपनी आने वाली फिल्म 'RRR' के 'पोस्ट थिएट्रिकल' डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेच दिए हैं। फिल्म के तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन के डिजिटल राइट्स ZEE5 ने, दूसरी ओर हिंदी, इंग्लिश पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश वर्जन के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने और स्टार ने तेलुगु तमिल और कन्नड़ के सैटेलाइट राइट्स लिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ZEE5 ने 'RRR' के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 300 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।
Tags: RRR, Jr NTR, ramcharan, SS RAJAMOULI
Courtesy: Bhaskar News