Baba Ramdev

फोटो: Jansatta

बाबा रामदेव का बेतुका बयान, कहा महंगाई बढ़ रही है तो लोग अपनी कमाई भी बढ़ाए

देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने बेतुका बयान दिया है जिसके चलते उनकी काफी आलोचना हो रही है। मार्च 30 को करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव से महंगाई को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है तो लोगों को अपनी कमाई भी बढ़ानी चाहिए। रामदेव ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि देश और सरकार चलाने के लिए सरकार को टैक्स लेना पड़ता है।

गुरु, 31 मार्च 2022 - 10:15 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Ramdev Baba, Modi govt, inflation increased, petrol diesel price

Courtesy: AmarUjala

Baba Ramdev

फोटो: Times Of India

पतंजलि की कोरोनिल किट के वितरण पर नेपाल सरकार ने लगाई रोक

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोनिल किट के वितरण पर नेपाल सरकार ने रोक लगा दी है। हालांकि, इसे आधिकारिक रूप से बैन नहीं किया गया है। नेपाल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से लड़ने में कोरोनिल के प्रभावी दवा होने के साक्ष्यों में अभाव के चलते यह रोक लगाई गई है। जबकि, पंतजलि नेपाल का कहना है कि कोरोनिल अभी तक रजिस्टर्ड नही हुई है, जिस कारण इसपर रोक लगाई गई है।

बुध, 09 जून 2021 - 06:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Nepal, Patanjali Coronil, Ramdev Baba, Coronavirus

Courtesy: Aajtak

Protest Against Ramdev

फ़ोटो: Aaj Tak

बाबा रामदेव का एलोपैथिक पर बयान के विरोध में डॉक्टरों ने मनाया ब्लैक डे

योग गुरु बाबा रामदेव का एलोपैथिक और डॉक्टरों पर दिये गए बयान के बाद एलोपैथिक डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ प्रदर्शन पर उतर आए हैं। कोई अपने गले में पोस्टर लटकाए हुये है तो कोई PPE किट पहन कर प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली में स्थित AIIMS भी अब इस प्रदर्शन में शामिल हो चुका है। वहाँ के रेसिडेंट डॉक्टरों ने भी जून 01 का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाया है।

मंगल, 01 जून 2021 - 07:02 PM / by अजहर फारूक

Tags: Ramdev Baba, Protests, AIIMS Delhi, Medical

Courtesy: Aaj Tak

baba Ramdev

फोटो: First post

IMA ने पीएम मोदी से बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की रखी मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मामला दर्ज़ कराने की मांग की है। बाबा रामदेव के विवादास्पद बयान के बाद आइएमए की तरफ से उनपर लगातार सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा था कि, “वैक्सीन के दोनो डोज़ लेने के बावजूद 10 हजार डाक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं।”

गुरु, 27 मई 2021 - 11:22 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Ramdev Baba, Mass vaccination, Allopathy, Indian Medical Association

Courtesy: Jagran

BABA Ramdev

फोटो: Deccan Chronicle

IMA ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपये का नोटिस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बाबा रामदेव को 1000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार 15 दिन के अंदर अपने बयान का खंडन करते हुए एक वीडियो और लिखित माफी की भी मांग रखी गई है। यदि ऐसा नहीं होता है तो बाबा रामदेव से 1000 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी। पिछले दिनों बाबा रामदेव ने बयान दिया था कि एलोपैथिक दवाइयां खाने से लाखों लोगों की मौत हुई है।

बुध, 26 मई 2021 - 02:20 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Ramdev Baba, Defamation Case, Indian Medical Association, Allopathy

Courtesy: Navbharat Times

BABA Ramdev

फोटो: Gulte

स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी के बाद रामदेव ने वापस लिया एलोपैथी पर दिया बयान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की चिट्‌ठी के बाद बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर दिया अपना बयान वापस ले लिया है। बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर विवादपूर्ण बयान दिया था, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उन्हें चिट्‌ठी लिखकर अपना बयान वापस लेने की बात कही थी। उसके बाद बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'एलोपैथी ने कई जानें बचाई हैं, मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं'।

सोम, 24 मई 2021 - 02:25 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Patanjali, Ramdev Baba, Allopathy, Medical Science

Courtesy: Dainik Bhaskar

Patanjali

फोटो: Entrackr

पतंजलि द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम का पालन न करने पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना

बाबा रामदेव की पतंजलि पेय प्राइवेट लिमिटेड पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम का पालन नहीं करने के कारण कुल एक करोड़ का जुर्माना लगाया है। सीपीसीबी के अध्यक्ष शिव दास मीना ने फरवरी 3 को पतंजलि को पत्र में लिखा है कि ''कंपनी ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (PWM) नियम 2016 के नियम 9 का उल्लंघन किया है।'' सीपीसीबी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को यह सूचित किया है कि पतंजलि द्वारा पंजीकरण के लिए आवेदन जमा करने के… read-more

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 05:16 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Patanjali, Ramdev Baba, CPCB, Environmental Compensation

Courtesy: Hindustan Samachar