Central Education Minister Ramesh Pokhriyal

फोटोः Outlookindia

भारतीय शिक्षा मंत्री ने लोगों से की अपील, कहा स्टूडेंट्स के फ्यूचर के साथ ना करें खिलवाड़

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरिया ने कहा कि 'राजनीति को शिक्षा से दूर रखे और राजनीति को और शिक्षित बनाएं। सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी (UGC) से पहले जेइइ और नीट की परीक्षाएं करवाने की भी मंज़ूरी दी है, जिसके बाद से विपक्ष पूरे देश में इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। इसी बात पर शिक्षा मंत्री ने आश्वाशन देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने के पूरे इंतज़ाम किये गए है और आग्रह किया की परीक्षा को होने दें ताकि अगला अकादमिक सत्र चालू हो सके… read-more

शनि, 29 अगस्त 2020 - 08:55 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Education, Ramesh Pokhiriyal, JEE NEET

Courtesy: AMARUJALA