फोटो: Spotlight
लाल किले के लॉन में 2 साल बाद फिर से होगी रामलीला
लालकिले के लॉन में होने वाली रामलीला के आयोजकों ने बताया कि COVID-19 के कारण दो साल के बाद, रामलीला समारोह की जोरदार वापसी होगी। इस रामलीला का बजट 5 करोड़ रुपये तय किया गया है। रामलीला का आयोजन सितंबर 26 से अक्टूबर 5 तक लवकुश रामलीला समिति द्वारा लाल किला मैदान में किया जाएगा। इस साल रामलीला का आयोजन बेहद भव्य स्तर पर किया जा रहा है। कोविड के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहा है।
Tags: Ramlila, grand comeback, red fort lawns, after 2 years
Courtesy: The News Ocean
फोटो: News18
लाल किला पर होने वाली राम लीला में हिस्सा लेंगे मनोज तिवारी
दिल्ली में इस वर्ष भव्य स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जाना है। इस राम लीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हिस्सा लेंगे। लव-कुश कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में मनोज तिवारी केवट की भूमिका निभाएंगे। पूरे 12 वर्ग गज के मंच पर 70 फूट का तीन मंजिला स्टेज होगा। इस रामलीला में 250 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस रामलीला में कलाकार हवा में भी दृश्यों का मंचन करेगें, जो बेहद अदभुत दिखेगा।
Tags: Ramlila, Manoj Tiwari, BJP, redfort
Courtesy: ABP Live