फोटो: Jansatta
अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज
अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके पिता, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता डी. सुरेश बाबू पर एक कथित जमीन हड़पने का मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता, प्रमोद कुमार ने हैदराबाद में फिल्म नगर में संपत्ति और संपत्ति के विवाद के संबंध में मामला दर्ज कराया। कुमार ने आरोप लगाया है कि पिता-पुत्र उन पर अपनी जमीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं। शहर के नामपल्ली में तीसरे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें इस मामले में समन जारी किया है।
Tags: Complaint filed, Rana Daggubati, suresh babu, Hyderabad
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Indiatoday
राणा दग्गुबाती की नई वेब सीरीज "राणा नायडू" का टीजर रिलीज
बाहुबली में भल्लालदेवा का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती की नई वेब सीरीज "राणा नायडू" का टीजर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज का टीजर दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया है। बता दें की वेब सीरीज में दग्गुबाती सेलिब्रिटी "फिक्सर" का किरदार निभा रहे है और इसमें वेंकटेश भी मुख्य किरदार… read-more
Tags: Rana Daggubati, Netflix, Rana Naidu, teaser released
Courtesy: Aajtak
फोटो: Yahoo
ED ने भेजा रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती और रवि तेजा को समन
टॉलीवुड के एक्टर राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, चार्मी कौर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह समेत 10 अन्य लोगों को चार साल पुराने ड्रग्स केस में ED ने समन भेजा है। इस समन के जरिये सितंबर 6 को रकुल प्रीत सिंह, सितंबर 8 को राणा दग्गुबाती और सितंबर 9 को रवि तेजा को हैदराबाद में बुलाया गया है। इनके अलावा ED ने आबकारी विभाग के उन लोगो को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, जिन्होंने इस केस की जांच की थी।
Tags: Tollywood, Drugs, Rakul Preet Singh, Rana Daggubati
Courtesy: Dainik Bhaskar