Bridge Collapsed

फोटो: The Indian Express

यास तूफान से रांची में टूटा हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल

रांची में कांची नदी पर बना हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल 'यास' तूफान के कारण बीच में से टूट गया है। ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा 13 करोड़ रुपये में यह पुल बनाया गया था। ग्रामीणों का मानना है कि पुल बनाते समय गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण यह पुल धंस गया। पुल टूटने का एक कारण अवैध खनन भी बताया जा रहा है, जिस कारण इसकी नींव कमज़ोर पड़ गयी और तूफान नहीं झेल सकी।

शुक्र, 28 मई 2021 - 02:02 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Cyclone Yaas, Ranchi News, Ranchi, Bridge collapsed

Courtesy: Aajtak News

Ranjit Ramachandran

फोटो: Artha Bharthi

संघर्ष करके चौकीदार से आईआईएम प्रोफेसर बने रंजीत रामचंद्रन

रांची के आईआईएम में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत रंजीत रामचंद्रन द्वारा उनके घर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया है साथ ही एक टूटी फूटी झोपड़ी की तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनका जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि वह दिन में कॉलेज जाते थे और रात को टेलीफोन एक्सचेंज पर चौकीदार का काम करते थे।

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 05:59 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Ranchi News, IIM, assistant professor, Motivation

Courtesy: Ndtv Hindi News