फोटो: India Today
शुरुआती स्टेज के Dementia से जूझ रहे हैं रणधीर कपूर
बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर को शुरुआती स्टेज का डिमेंशिया हो गया है। ये जानकारी रणबीर कपूर ने दी है। दरअसल हाल ही में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म "शर्माजी नमकीन" में उन्हें अपने भाई की पर्फॉर्मेंस काफी अच्छी लगी। फिल्म देखने को बाद उन्होंने रणबीर को कहा कि पापा को कहना उन्होंने शानदार काम किया है। वो कहां है, उसे कॉल करते है। बता दें कि रणधीर को अपने भाइयों से बेहद प्यार था।
Tags: Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, randhir kapoor, Sharmaji Namkeen
Courtesy: Jansatta
फोटो: Amar Ujala
कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर ICU में हुए शिफ्ट
बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर के अप्रैल 29 को कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से अब उन्हें आईसीयू में कुछ टेस्ट के लिए शिफ्ट किया गया है। ETimes को खुद अपना हेल्थ अपडेट देते हुए रणधीर ने बताया की वह ठीक हैं, वहीं हॉस्पिटल में अच्छी देखभाल के लिए टीना अंबानी को शुक्रिया भी किया। इसके अलावा इनके पांच स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट पॉजिटिव आया है।
Tags: randhir kapoor, covid 19, covid positive, ICU beds
Courtesy: Zee News
फोटो: The Indian Express
रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर की हार्टअटैक के कारण मृत्यु
हिंदी सिनेमा के अभिनेता ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। फरवरी 9 को अभिनेता राजीव कपूर को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, परंतु वहां डॉक्टर्स ने उनकी मृत्यु की घोषणा की। अभिनेता रणधीर कपूर नेजानकारी देते हुए कहा कि ''राजीव का निधन हो गया है। डॉक्टरों ने अपनी ओर से हर संभव कोशिश की है, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके।'' राजीव ने 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म में शानदार… read-more
Tags: Rishi Kapoor, rajiv kapoor, randhir kapoor, Heart attack
Courtesy: Hindustan Samachar