BCCI

फोटो: DNA India

बीसीसीआई ने जारी किया रणजी ट्रॉफी का नया शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक क्वार्टरफाइनल मुकाबले की शुरुआत जून छह से होगी। सेमीफाइनल मुकाबला जून 14 और फाइनल मुकाबला जून 22 को खेला जाएगा। पहले सभी मुकाबले दो दिन पूर्व खेले जाने निर्धारित किए गए थे। हालांकि बीसीसीआई ने दो दिन देरी से मैच होने के कारण का अबतक कोई ठोस कारण नहीं बताया है। 

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 07:15 PM / by रितिका

Tags: BCCI, Ranji Trophy, Cricket

Courtesy: News 18 Hindi

vishnu solanki

फोटो: Sportskeeda

नवजात बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद पिता ने रणजी मैच में ठोका शतक

बड़ौदा टीम के विष्णु सोलंकी की नवजात बेटी का हाल ही में निधन हो गया है। इस गहरे दुख से उबकर विष्णु ने फरवरी 24 को चंडीगढ़ की टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 161 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली है। विष्णु ने अपनी बेटी के अंतिम संस्कार कर ग्राउंड पर पहुंचकर अपनी टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुरे समय को पीछे छोड़कर विष्णु ने निजी जीवन में भी नई शुरुआत आगे बढ़ाई है।

शनि, 26 फ़रवरी 2022 - 10:40 AM / by रितिका

Tags: Ranji Trophy, Cricket, Indian Cricketer

Courtesy: AajTak News

Yash Dhull

फोटो: The Quint

रणजी ट्रॉफी में यश धुल ने दोनों पारियों में जड़ा शतक

रणजी ट्रॉफी में 19 वर्षीय बल्लेबाज यश धुल ने नया कारनामा कर दिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में दोनों पारियों में शतक जड़ा है। ये कारनामा करने वाले वो तीसरे बल्लेबाज बन गए है। तमिलनाडु के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 113 रन और दूसरी पारी में नाबाद 113 रन बनाए। यश से पूर्व गुजरात के लिए साल 1952-53 में नरी कांट्रेक्टर और महाराष्ट्र के के युवा बल्लेबाज विराग अवाते ने 2012-13 में ये उपलब्धि हासिल की है।

रवि, 20 फ़रवरी 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Ranji Trophy, Delhi Team, Yash Dhull, recorD

Courtesy: NDTV News

BCCI Announced Schedule Of Ranji Trophy

फोटो: The Quint

फरवरी 10 से दो चरणों में खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी, घरेलू क्रिकेट में भारत का प्रमुख टूर्नामेंट, दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 चरणों में विभाजित किया गया है। पहला चरण फरवरी 10 से मार्च 15 तक चलेगा, जहां 57 दिनों में 34 मैच खेले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 मई से 26 जून तक निर्धारित 28 दिनों में सात मैच खेले जाएंगे। कुल मिलाकर 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे। वहीं, आईपीएल 2022 के मैचों को चरणों में बांटा गया है। 

शुक्र, 04 फ़रवरी 2022 - 04:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Ranji Trophy, two phases, BCCI

Courtesy: ZEE News

Ranji Trophy

फ़ोटो: jubilee post

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित किया रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर बताया कि, देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण जनवरी 13 से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन को स्थगित कर दिया है। रणजी ट्रॉफी के अलावा कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग भी स्थगित कर दिए गए हैं। केवल जो कूच बिहार ट्रॉफी अभी चलती रहेगी। बीसीसीआई ने कहा, "बीसीसीआई  खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और अन्य… read-more

बुध, 05 जनवरी 2022 - 10:01 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Cricket, Ranji Trophy, BCCI, Postpone, Covid-19, Coronavirus

Courtesy: Aajtak News

BCCI

फोटो: ABP News

बीसीसीआई ने बढ़ाई घरेलू क्रिकेटर्स की मैच फीस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सितंबर 20 को घरेलू क्रिकेटरों के लिए मुआवजे के तौर पर 50% अतिरिक्त मैच फीस दिए जाने की घोषणा की है। बोर्ड ने आगामी सत्र के लिए भी फीस में बढ़ोतरी की है। दरअसल बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया गया था। ऐसे में कई भारतीय क्रिकेटर वित्तीय परेशानी से जूझते रहे। बोर्ड द्वारा मैच फीस में बढ़ोतरी करना ऐसे खिलाड़ियों के लिए राहत लेकर आया है।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 08:20 PM / by रितिका

Tags: BCCI, Ranji Trophy, Cricket, sports

Courtesy: NBT NEWS

BCCI

फोटो: Times Of India

सितंबर 20 से होगी घरेलू क्रिकेट की शुरुआत

बीसीसीआई ने देश में घरेलू क्रिकेट के लिए कार्यक्रम जारी किया है। पिछले वर्ष कोविड के कारण घरेलू क्रिकेट का आयोजन नही हो पाया था। इस वर्ष महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट से सीजन की शुरुआत होगी जिसे सितंबर 20 से अक्टूबर 18 तक खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी का 2021-22 का आयोजन जनवरी पांच से मार्च 20 तक खेला जाएगा। इसके बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी और सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट खेल जाएगा। 

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 02:40 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: BCCI, Cricket, Ranji Trophy, Domestic Cricket

Courtesy: India.com

Virat kohli revealed father death incident

फ़ोटो: The Indian Express

दर-दर भटकने के बाद भी नही खोला था किसी डॉक्टर ने पिता के लिए दरवाज़ा: विराट कोहली

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी का दर्दभरा किस्सा बताते हुए कहा था कि, उन्‍होंने अपने पिता को आंखों के सामने आखिरी सांस लेते हुए देखा है। उन्होंने बताया कि हम आसपास के डॉक्‍टरों के यहां गए, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उस समय उन्‍होंने अपने भाई से कहा था कि वह देश के लिए खेलना चाहते हैं और पिता का भी यही सपना था।  आज विराट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार हैं।

गुरु, 10 जून 2021 - 05:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Virat Kohli, prem kohli, G.O.A.T, Ranji Trophy

Courtesy: Zee News

BCCI

फोटो: ESPNcricinfo

BCCI ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र लिया घरेलू टूर्नामेंट नहीं कराने का फैसला

भारत में कोरोना एक बार फिर कोहराम मचा रहा है। जिसके चलते BCCI के सचिव जय शाह ने सभी  राज्य संघों को पत्र लिखकर बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ने सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया है। पत्र में कहा गया है कि घरेलू टूर्नामेंट को अप्रैल 9 से शुरू आईपीएल 2021 के बाद स्थिति को देखते हुए आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा। बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच बाकी के टी-20 मैच और आईपीएल 2021 बन्द स्टेडियम में खेले… read-more

बुध, 17 मार्च 2021 - 06:55 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: BCCI, Ranji Trophy, Coronavirus, Indian Cricket

Courtesy: NDTV Hindi News