फोटो :न्यूज़18
कोंकणा और रणवीर शौरी तलाक हुआ
गुरुवार के दिन अभिनेत्री कोंकणा सेन और अभिनेता रणवीर शौरी के तलाक की आखिरी सुनवाई थी, पांच साल से अलग रहने बाद गुरुवार को दोनों आधिकारिक रूप से अलग हो गए, कोंकणा के वकील ने बताया कि उन्होंने शांतिपूर्ण से तलाक लिया और इन दोनों में अच्छी दोस्ती होने की वजह से बेटे को किसी एक के हवाले नहीं सौंपा गया है।
Tags: konkona Sen, Ranvir Shaury, Bollywood
Courtesy: Punjab Kesari