फोटो: Samay Live
बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुए कन्नड़ अभिनेता-निर्माता वीरेंद्र बाबू
कन्नड़ निर्माता-अभिनेता वीरेंद्र बाबू को कोडिगेहल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक निर्माता को पिछले दो वर्षों में 36 वर्षीय महिला से बलात्कार, ब्लैकमेल और पैसे और सोना निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपनी 2011 की फिल्म स्वयं कृषि के लिए लोकप्रिय, वीरेंद्र बाबू ने चिक्कमगलुरु की पीड़िता से दोस्ती की और उसे अपने घर बुलाया। उसने उसकी कॉफी में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया।
Tags: kannada actor producer veerendra babu, arrested, rape charges
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Wion
रेप आरोपी इस क्रिकेटर को ढूंढ रही है नेपाल पुलिस, अब इंटरपोल से मांगी मदद
नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को ढूंढने के लिए नेपाल पुलिस ने अब इंटरपोल से मदद मांगी है। इंटरपोल द्वारा जारी किए गए डिफ्यूजन नोटिस के तहत पुलिस ने इंटरपोल के सभी सदस्य देशों से संदीप लामिछाने को पकड़वाने में सहयोग की अपील की है। गौरतलब है की संदीप पर नेपाल की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है, जिसके बाद से ही संदीप फरार है।
Tags: Sandeep lamichhane, Nepal police, interpol, rape charges
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Prabhat Khabar
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीने में दर्द की शिकायत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुनील के खिलाफ नाबालिग घरेलू सहायिका ने अगस्त 16 को दुष्कर्म और छेड़छाड़ सहित एसटी एसई कानून के तहत मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही सुनिल फरार चल रहे थे। खोज में लगी रांची पुलिस की टीम ने उन्हें सितंबर 14 रांची पुलिस ने इटावा से गिरफ्तार किया।
Tags: Jharkhand, crime against women, rape charges, babulal marandi
Courtesy: NDTV NEWS
फ़ोटो: India Today
‘पर्ल वी पुरी’ के सपोर्ट में आयी मशहूर डायरेक्टर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार
मशहूर डायरेक्टर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार रेप के आरोपी एक्टर पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में उतर आई हैं। पर्ल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिव्या ने लिखा, पर्ल हम सभी को पता है कि सच क्या है। कैसे उन शर्मनाक लोगों ने तुम्हें अपने निजी मामले में बली का बकरा बना है। सच में आशा करती हूं कि तुम्हें जल्द से जल्द न्याय मिले। दिव्या के इस कमेंट का पर्ल ने हाथ जोड़े इमोजी के साथ जवाब दिया।
Tags: Divya Khosla Kumar, Pearl V Puri, rape charges, Social Media
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Times of India
एक्टर पर्ल वी पुरी रैप को केस में मिली ज़मानत, सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द
नाबालिग लड़की से रैप के मामले में अभिनेता पर्ल वी पुरी को ज़मानत मिल गई है। जिसके बाद अभिनेता ने एक पोस्ट लिखा कि मुझे रातों-रात एक अपराधी की तरह महसूस कराया गया। यह सब मेरी माँ के कैंसर के इलाज के बीच हुआ है। इस सबने सुरक्षा की भावना को चकनाचूर कर दिया है। जिससे मैं असहाय महसूस कर रहा हूं। अभी भी एक दम सुन्न हूँ,लेकिन मुझे लगा कि यह मेरे दोस्तों,प्रशंसकों और शुभचिंतकों तक पहुंचाने का समय है।
Tags: Pearl V Puri, rape charges, Actor, Ekta Kapoor
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Pinkvilla
रेप के मामले में गिरफ्तार पर्ल वी पुरी को पीड़िता की मां ने बताया निर्दोष
टीवी के मशहूर अभिनेता पर्ल वी पुरी के रेप केस में पीड़िता की मां ने खुलासा करते हुए बताया कि पर्ल बिल्कुल निर्दोष हैं और उन्हें उनके पूर्व पति ने फंसाया है। पीड़िता की दोस्त ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि पीड़िता 2 सालों से अपनी मां से अलग है और उनकी कस्टडी को लेकर उनके माता-पिता के बीच विवाद चल रहा है। बता दें, एक्टर पर्ल पर नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगाया गया था।
Tags: Nagin, Pearl V Puri, rape charges, TV actor
Courtesy: Abp Live