Heart valve

फोटो: Lokmat

डॉक्टरों ने किया बुजुर्ग का सफल ऑपरेशन, हृदय के वॉल्व से फंगल बॉल हटाई

गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में कार्डियोथोरेसिक एवं वेस्कुलर सर्जरी के प्रमुख डॉ. उद्गीथ धीर के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी करते हुए बुजुर्ग मरीज के हृदय के वॉल्व से छह सेंटीमीटर लंबी ‘फंगल बॉल' निकाली है। आमतौर पर ये समस्या उन मरीजों में होती है जिनका कई बार हृदय का ऑपरेशन होता है। ऐसे मरीजों के बचने की संभावान 50% रहती है। इससे पीड़ित व्यक्ति को लकवा, गुर्दे की समस्या होने का खतरा रहता है। 

बुध, 10 अगस्त 2022 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: Heart valve, rare operation, Health News

Courtesy: ndtv