फ़ोटो: Indian express
आदिपुरुष: सैफ के लुक को लेकर उठ रहे हैं सवाल, हिंदू महासभा भी हुई विरोध में शामिल
बॉलीवुड अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान और अभिनेत्री कृति सेनन की आगामी फिल्म "आदिपुरुष" अभी से ही विवादों में आ गई है। अब फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के लुक को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, हिंदू धर्म के जो पौराणिक चरित्र हैं उनसे छेड़छाड़ सही नहीं जाएगी। सैफ का लुक ऐसा है जैसे इस्लामिक आतंकी खिलजी, चंगेज खान या औरंगजेब है।
Tags: Saif Ali Khan, aadipurush, Hindu Mahasabha, ravan
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Daily hunt
क्या आप जानते हैं कहाँ है रावण का ससुराल
दीवाली धनतेरस में सर्वेसर्वा के तौर पर पूजे जाने वाले धन के देवता कुबेर का मंदिर मध्यप्रदेश के मंदसौर में स्थित है। मंदसौर को महाबली रावण का ससुराल भी कहा जाता है। शिव शंकर के साथ कुबेर का यह एक मात्र मंदिर है और यहां बड़े बड़े प्रशासनिक अधिकारी भी माथा टेकने आते है। कहा जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने से धन संबंधी दिक्कते दूर होती है व लक्ष्मी के आगमन का द्वार खुल जाते हैं।
Courtesy: Daily hunt