फोटो: India TV News
यूपीआई लेनदेन एक साल में 36 करोड़ के पार: आरबीआई गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर, शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से किए गए भुगतान पिछले एक साल में तेजी से बढ़े हैं। UPI के माध्यम से किए गए लेनदेन फरवरी 2023 में 36 करोड़ को पार कर गए, फरवरी 2022 में दर्ज 24 करोड़ से 50% अधिक है। इन लेनदेन का मूल्य ₹6.27 लाख करोड़ है, जो फरवरी 2022 में दर्ज किए गए ₹5.36 लाख करोड़ से 17% की वृद्धि है।
Tags: RBI GOVERNOR, UPI Transactions, 36 crore in a year
Courtesy: DNA India
फोटो: Latestly
RBI MPC Meet: आरबीआई ने की रेपो रेट में 50 bps की बढ़ोतरी, महंगा होगा लोन
महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बेंचमार्क लेंडिंग रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया। नवीनतम वृद्धि के साथ, रेपो दर या अल्पकालिक उधार दर जिस पर बैंक उधार लेते हैं, 5.15 प्रतिशत के पूर्व-महामारी स्तर को पार कर गया है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि, ग्लोबल स्तर पर महंगाई चिंता का विषय है। उभरते बाजारों के घरेलू, वैश्विक खतरे बढ़े हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी… read-more
Tags: RBI GOVERNOR, SHAKTIKANTA DAS, Hike, repo rate
Courtesy: Zeebiz
फोटो: The Economic Times
बिना कार्ड एटीएम से निकल सकेंगे पैसे, आरबीआई गवर्नर ने दी जानकारी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अप्रैल आठ को मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए कहा कि बिना एटीएम कार्ड के भी पैसा निकालना काफी आसान होगा। अबतक ये सुविधा कुछ ही बैंकों के पास थी। अब यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। इस नई व्यव्स्था के साथ कार्ड क्लोन होने की घटनाओं में कटौती होगी। इस कदम से जनता को काफी राहत मिलेगी।
Tags: RBI, RBI GOVERNOR, Shaktikant Das, ATM
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अक्टूबर 8 को हुई मौद्रिक नीति की बैठक में फैसला लिया कि रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। इसकी जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है। अब रेपो रेट 4% और 3.35% ही रहेगी। ये लगातार आठवीं बार है जब रेपो रेट समान रखी गई है। बता दें कि आरबीआई की छह सदस्यों वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने तीन दिनों के बैठक के बाद ये फैसला किया है।
Tags: RBI GOVERNOR, Reserve bank of India, repo rate, SHAKTIKANTA DAS
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: RecentlyHeard
देश में इकॉनमी का बुरा दौर बीत चुका है: आरबीआई गवर्नर
ईटी द्वारा बिजनेस रिफॉर्मर ऑफ द ईयर चुने जाने पर आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने देश में कोरोना महामारी से त्रस्त इंडियन इकॉनमी को धीरे-धीरे पटरी पर आने का दावा किया है। दास ने निजी निवेश में बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि, "सरकार ने बड़े स्तर पर कैपिटल एक्सपेंडीचर की घोषणा की है जिससे आर्थिक गतिविधियों और निवेश को बल मिलेगा।" वहीं, दास ने कोरोना महामारी में बेतहाशा वृद्धि होने को ध्यान में रखते हुए सावधान रहने कि हिदायत भी दी।
Tags: RBI GOVERNOR, Indian Economy, Coronavirus Pandemic
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: New Indian Express
RBI गवर्नर ने कही भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बातें
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अक्टूबर 21 को कहा है कि, ''सरकार और केंद्रीय बैंक की उदार एवं अनुकूल मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों के चलते भारत आर्थिक पुनरूत्थान की देहली पर खड़ा है।'' शक्तिकांत दास ने बताया कि उन्होंने खुद NBFC से बातचीत की है, कोरोना का संकट कम होते ही RBI सभी बैंक्स एयर बैंकिंग वित्तयी कंपनियों (NBFC) से उन पर दबाव का आतंरिक विश्लेषण करने को कहेगा।
Tags: RBI, RBI GOVERNOR, SHAKTIKANTA DAS
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फ़ोटो: Getty images
पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने आयात प्रतिस्थापन पर जताया संदेह
पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार की आत्मनिर्भर भारत की पहल के अंतर्गत आयात प्रतिस्थापन को बढ़ावा देने को लेकर चिंता जताई है। इतिहास के परिपेक्ष्य से उदारहण लेते हुए रघुराम राजन ने कहा-"कई देशों में पहले भी इस तरह के प्रयास हुये हैं लेकिन ये सफल नहीं हो पाये। यदि इसमें इस बात पर जोर है कि शुल्कों को लगाकर आयात का प्रतिस्थापन तैयार किया जायेगा, तो मेरा मानना है कि यह वह रास्ता है जिसे हम पहले भी अपना चुके हैं और यह असफल रहा है।
Tags: Raghuram rajan, RBI GOVERNOR, Indian Economy
Courtesy: News18hindi
फोटो:Whatsupptoday.com
डूबती जीडीपी को देखकर सभी को सतर्क हो जाना चाहिए- पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन
भारतीय अर्थव्यवस्था की डूबती नैया के साथ अब आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान ने और चिंता बढ़ा दी है। राजन ने कहा है कि जीडीपी के गिरते आंकड़ों को देखते हुए सभी देशवासियों को सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि अब स्तिथि और भी ज़्यादा खराब हो सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को इटली और अमेरिका की अर्थव्यवस्था से भी ज़्यादा चोट पहुंची है।
Tags: RBI GOVERNOR, Raghuraj rajan, INDIS'S GDP
Courtesy: Navbharattimes