फोटो: Jansatta
आईपीएल 2023 से बाहर हुए आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। आरसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी रजत की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। RCB ने ट्वीट किया,"दुर्भाग्य से, एड़ी की चोट के कारण रजत पाटीदार को # IPL2023 से बाहर कर दिया गया है। हम रजत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना… read-more
Tags: RCB, Rajat patidar, ruled out, ipl 2023
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
WPL 2023: आरसीबी ने की स्मृति मंधाना को कप्तान बनाने की घोषणा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए स्मृति मंधाना को अपना कप्तान घोषित किया। आरसीबी ने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमें घोषणा करने के साथ कप्तान फाफ डु प्लेसिस और टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल थे। आरसीबी पुरुष टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी महिला कप्तान में आरसीबी का नेतृत्व करने के सभी गुण हैं। ऑल द बेस्ट,… read-more
Tags: RCB, announce, smriti mandhana, Captain, wpl 2023
Courtesy: Jagran News
फोटो: Lokmat News
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम की मेंटर नियुक्त हुई सानिया मिर्जा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने आगे बढ़ते हुए सानिया मिर्जा को टीम का मेंटर घोषित किया है। आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जबकि हमारा कोचिंग स्टाफ चीजों के क्रिकेट पक्ष को संभालता है, हम अपनी महिला क्रिकेटरों को दबाव में उत्कृष्टता के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए किसी से बेहतर नहीं सोच सकते। हमारी महिला टीम के संरक्षक, एक चैंपियन एथलीट और एक ट्रेलब्लेज़र का स्वागत करने के लिए… read-more
Tags: RCB, appoints, Sania Mirza, mentor, women team, wpl 2023
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: First Post
एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को रौंदा, रजत पाटीदार ने जड़ा शतक
आईपीएल के प्ले ऑफ में हुए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रनों से हरा दिया। अब लखनऊ का इस सीजन का सफर यही खत्म हो गया है। इसी के साथ बेंगलुरु की टीम क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है, जहां से उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हराना होगा। बेंगलुरु ने लखनऊ को 208 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसमें बल्लेबाज रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 112 रनों की नाबाद पारी खेली।
Tags: RCB, Lucknow super gaints, IPL
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: RCB
आईपीएल: इस सीज़न का सबसे तेज़ शतक रजत पाटीदार के नाम
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने मई 25 की शाम खेले गए मुकाबले में अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर शतक बनाया, जो इस सीज़न का सबसे तेज़ शतक है। इसी के साथ आईपीएल के प्ले ऑफ में शतक लगाने वाले वे पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि पाटीदार 54 गेंदों पर 112 रन बनाकर नाबाद रहे।
Tags: Rajat patidar, IPL, Century, RCB
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Sportskeeda
आईपीएल के बीच में आरसीबी ने लोगो में किया बड़ा बदलाव
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मई 21 को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज की। इस मैच से पूर्व आरसीबी ने अपने लोगो का रंग बदल लिया था। मुंबई को समर्थन करने के लिए आरसीबी ने ये फैसला किया था। मैच से पहले बैंगलोर ने ट्विटर हैंडल भी बदला था। इस हैंडल पर लाल रंग के लोगो की जगह नीले रंग का लोगो दिख रहा था साथ ही #redturnblue भी ट्रेंड किया।
Tags: IPL, cricket ipl, RCB, Mumbai Indians
Courtesy: TV9Hindi
फ़ोटो: Zeenews.in
विराट की विराट पारी के आगे ढेर हुई गुजरात टाइटंस
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मई 19 की शाम खेले गए मुकाबले में बैंगलोर ने गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसका पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने विराट कोहली की 73 रनों की पारी चलते 8 विकेट रहते ही जीत लिया है। बैंगलोर की ओर से मैक्सवेल ने भी 18 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।
Tags: Virat Kohli, RCB, IPL
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Janta Ka Reporter
क्रिकेटर हर्षल पटेल की बहन का निधन, आईपीएल छोड़ लौटे घर
भारतीय ऑलराउंडर हर्षल पटेल की बहन का आकस्मिक निधन होने के कारण पटेल आईपीएल छोड़ घर लौट गए है। इस बात की जानकारी देते हुए आईपीएल के सूत्र ने कहा, "दुर्भाग्य से, हर्षल को अपने परिवार में एक सदस्य के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा, वह उसकी बहन थी। उन्हें टीम की बस से पुणे से मुंबई वापस नहीं ले जाया गया है।" बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के खिलाड़ी हर्षल पटेल इस वर्ष भी अच्छे फॉर्म में थे।
Tags: Harshal Patel, RCB, IPL
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: The Indian Express
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराया
आईपीएल के 15वें सीजन में मार्च 30 को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने आरसीबी को मात्र 129 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर 19.2 ओवरों में जीत दर्ज की। आरसीबी ने मैच में शानदार गेंजबाजी की। वहीं केकेआर की ओर से सबसे अधिक 25 रन आंद्रे रसेल ने बनाए।
Tags: IPL, Dinesh Karthik, cricket ipl, RCB, KKR
Courtesy: ABP Live
फोटोः India TV
फाफ डु प्लेसी को RCB टीम में खल रही है कैप्टन कोहली की एनर्जी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि "विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन RCB टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अभियान के दौरान हर कदम पर उनकी ऊर्जा की जरूरत होगी"। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले डु प्लेसिस कोहली और उनके टीम में कैप्टन के रूप में आगामी IPL 2022 में टीम की अगुवाई करेंगे।
Tags: AB De Villiers, IPL, RCB, Cricket, Faf Du Plessis
Courtesy: Ndtv India