फोटो: India TV News
कैथल जिले में बरामद हुआ आरडीएक्स से भरा आईईडी; क्षेत्र सील: हरियाणा
हरियाणा पुलिस ने सितंबर 12 को कैथल जिले से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। विवरण के अनुसार, आईईडी का वजन 1.16 किलोग्राम था और यह आरडीएक्स से भरा हुआ था। पुलिस ने बताया कि बरामद जींद रोड पर कांची चौक के एक गांव में सड़क किनारे से की गई। पुलिस ने कहा कि इलाके को सील कर दिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया।
Tags: Haryana, IED, Recovered, rdx, kaithal, bomb disposal squad
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Aajtak
अटारी बार्डर पर अफगानिस्तान से आए ट्रक में मिला 900 ग्राम आरडीएक्स
कस्टम्स विभाग ने पंजाब के अटारी बार्डर पर अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत आ रहे ड्राई फ्रूट के ट्रक में 900 ग्राम आरडीएक्स बरामद किया है। मामला अगस्त 17 की सुबह का है जब चेकिंग के दौरान कस्टम्स विभाग को ट्रक में आरडीएक्स होने के संकेत मिले थे, जिसके बाद सख्त चेकिंग कर आरडीएक्स ज़ब्त किया गया। वहीं, कस्टम्स विभाग ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Tags: Atari border, Customs, rdx, Punjab, Afghanistan
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Ndtv.com
हरियाणा पुलिस की बड़ी सफलता, बब्बर खालसा के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
हरियाणा के करनाल जिले में पुलिस ने बब्बर खालसा आतंकी संगठन के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस की माने तो बरामद हुए बारूद में आरडीएक्स हो सकता है। जानकारी के अनुसार मई 5 की सुबह 4 बजे बसताड़ा टोल प्लाजा से इन आंतंकयों को गिरफ्तार किया गया, ये सभी इनोवा गाड़ी में जा रहे थे।
Tags: Haryana Police, Babbar Khalsa, rdx, Terrorism
Courtesy: News18hindi