फोटो: Punjab Kesari
14वें दिन 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन
जुलाई एक से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के 14 दिन पूरे हो चुके हैं। यात्रा के 14वें दिन 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर के अंदर शिवलिंग के दर्शन किये। इसके अलावा 7,392 भक्तों का एक और जत्था आज सुबह जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई एक से शुरू हुई वार्षिक तीर्थयात्रा में अब तक 1.87 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर के दर्शन किए हैं।
Tags: amarnath yatra 2023, 24 thousand devotees, reached, 14th day
Courtesy: Latestly News
फोटो: One India
जन्माष्टमी के अवसर पत्नी के साथ कृष्ण मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक
ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने आज जन्माष्टमी के मौके पर अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंच कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। ऋषि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। ऋषि ने ट्वीटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। ऋषि ने लिखा, "आज जन्माष्टमी मनाने के लिए मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया। "
Tags: Rishi Sunak, reached, मंदिर, Janmashtami
Courtesy: Latestly News
फोटो: Bhaskaras Sets
CWG Cricket: इंग्लैंड को पीछे छोड़ इंडियन क्रिकेट टीम ने रखा फाइनल में कदम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ खेलों में फाइनल में जगह बना ली है। अगस्त 6 को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 रनों से पराजित किया। फाइनल में कदम रखने के साथ ही भारत ने कम से कम सिल्वर मेडल अपने नाम कर ही लिया है। बता दें कि अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता के साथ भारत फाइनल मैच खेलेगा।
Tags: cwg cricket, TEAM INDIA, reached, Final, England
Courtesy: Latestly News
फोटो: Latestly
राष्ट्रमंडल खेल 2022: सेमीफाइनल में पहुंचे तैराक श्रीहरि नटराज
राष्ट्रमंडल खेलों के सौ मीटर बैकस्ट्रोक आयोजन के सेमीफइनल में भारत के युवा स्टार तैराक श्रीहरि नटराजन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। श्रीहरि ने 54.68 सेकंड के समय में हीट 4 में भाग लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा पुरुषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी हीट 3 में कुशाग्र रावत असफल रहे। कुशाग्र ने 3.57 35 के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया और रेस से बाहर हो गए।
Tags: Srihari, reached, Semi Finals, Backstroke, Commonwealth Games
Courtesy: Univarta