Realme GT Series

फोटो: 91Mobiles

भारत में लॉन्च हुए Realme GT और Realme GT Master Edition

Realme के नए स्मार्टफोन Realme GT और Realme GT Master Edition भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों स्मार्टफोन 5G को स्पोर्ट करते है। Realme GT में स्नैपड्रैगन 888 और Realme GT Master Edition में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 64MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 65 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। Realme GT(8GB+128GB) की शुरुआती कीमत 37,999 और Realme GT Master Edition(6GB+128GB) की कीमत 25,999 रुपये है।

गुरु, 19 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Realme, realme GT, Snapdragon, fast charging

Courtesy: Amar Ujala

Realme GT Master

फोटो: Realme

एक सेकेंड में ही बिके 114 करोड़ रुपये के फोन

Realme ने अपने GT Master Explorer Edition स्मार्टफोन को जुलाई 21 को लॉन्च किया था। लोगों को यह स्मार्टफोन काफी पसंद आ रहा है। चीन की वेबसाइट Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इसे ग्राहकों की इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली कि एक सेकेंड में ही 114 करोड़ रुपये के फोन बिक गये। जुलाई 27 को इस स्मार्टफोन की पहली सेल थी। हालांकि इस स्मार्टफोन को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। 

बुध, 28 जुलाई 2021 - 04:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: realme smartphone, Realme, China, Sales, realme GT

Realme GT 5G

फोटो: LaptrinhX

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Realme GT 5G स्मार्टफोन

भारत में जल्द ही Realme GT 5G लॉन्च हो सकता है। लीक खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन का मुख्य हाईलाइट इसका कैमरा है जो कि Sony IMX682 के 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 4,500 mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, WI-FI 6, USB Type-C औए 3.5mm जैक जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 35,700 रुपये के करीब होगी।

बुध, 02 जून 2021 - 04:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: realme smartphone, Realme Products, realme GT, new smartphone

Courtesy: Jagran News