फोटो: GSMArena.com
फ्लिपकार्ट पर आज शुरू हुई Realme Pad की पहली सेल
Realme के पहले टैबलेट Realme Pad की पहली सेल सितंबर 16 को 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। Realme Pad के WiFi के 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं इस वैरिएंट के साथ WiFi+4G वाले वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है। टैब में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 7100mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Tags: Realme pad, Realme, tablet, wifi
Courtesy: Amar Ujala News