Income Tax Raid

फोटो: Web Duniya

I-T विभाग ने कोलकाता के 2 रियल्टी समूहों पर छापे के बाद लगाया 250 करोड़ रुपये की 'अघोषित' आय का पता

सीबीडीटी ने अगस्त 31 को जानकारी देते हुए बताया कि, आयकर विभाग ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित दो "प्रमुख" रियल एस्टेट समूहों पर छापे के बाद 250 करोड़ रुपये से अधिक की "अघोषित" आय पाई है। यह तलाशी 18 अगस्त को शुरू की गई थी। विभाग ने "आउट-ऑफ-बुक नकद लेनदेन और ऑन-मनी रसीदों के साक्ष्य और कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा एकत्र किए, जो शेल कंपनियों के माध्यम से बेहिसाब धन के रूटिंग का संकेत देते हैं"।

गुरु, 01 सितंबर 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Income Tax Department, undisclosed income, Raids, realty groups of Kolkata

Courtesy: NDTV Hindi